बंद घरों में फेरी करने के बहाने चोरी करने वाले दोनो पति पत्नी लाखों के जेवरात सहित गिरफ्तार

0

हल्द्वानी (उद संवाददाता)। लालकुओ कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए चोरी के लाखों कीमत के जेवरात व अन्य सामान सहित पति पत्नी कांे गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करते हुए सीओ संगीता ने बताया कि शातिर दम्पत्ति द्वारा हल्दूचौड़ पंचायतघर के पास कपड़े की अस्थायी दुकान लगायी थी। दोनो पति पत्नी फेरी करने के बहाने अपने आसपास के इलाके में स्थित बंद घर जिसमें ताले लगे हो उनको दिन के समय चिन्हित कर रात्रि में अपने पास रखे औजारों से हालात के अनुसार या तो ताला तोड़कर या कुंडा खोलकर या जाली या खिड़की काटकर अंदर घुस जाता था और उसकी पत्नी बाहर लोगो पर निगरानी करती हैं। उसके बाद चोरी करके चोरी में मिले सामान को छोटे छोटे टुकड़ो में धीरे-धीरे कर कर बेचते रहते हैं। चोरी करने के कुछ दिनो बाद ही उसी इलाके में अपना कमरा बदलकर रहते हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम डूंगरपुर निवासी हेमचन्द्र जोशी पुत्र रेवाधर जोशी ने 4 मार्च को तथा ग्राम दुर्गापालपुर परमा निवासी चंदन सिंह बिष्ट पुत्र स्व.भवान सिंह ने 14 मार्च को अपने अपने घरों से चोरी हाने की घटना की रपट दज कराई गई थी। दोनों मामलों के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में लगे सीसीज्ीटी कैमरों की जांच के साथ ही सभी प्रयास किये गये। आखिरकार दोनों मामलों का खुलासा कर पुलिस ने पति पत्नी को चोरी के जेवर व अन्य सामान सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर दम्पत्ति ने अपना नाम पता मुनेन्द्र सिंह पुत्र राकेश चन्द्रपाल निवासी पूर्वी दिल्ली हाल निवासीउ ख्यालीराम जोशी, गोपी पुरम, हल्दूचौड़ बताया। पुलिस टीम में प्रभारी चौकी हल्दूचौड़ उनि. गौरव जोशी, कां. अनिल शर्मा, मनीष कुमार, गुरमेज,दयालनाथ, चन्द्रशेखर, मनीष नौटियाल, भूपेन्द्र शर्मा व तनुजा जोशी शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.