चार जून को आयेंगे चुनाव के नतीजे…जनपदों में विधानसभा क्षेत्रवार मतदान के रूझान का आंकलन करने में जुटे राजनीतिक दल

0

प्रदेश में 55.89% प्रतिशत मतदान: आंतिम आंकड़े आना बाकी
हरिद्वार सीट पर 59.1, पौड़ी सीट पर 48.79 और टिहरी सीट पर हुआ 51.28 प्रतिशत मतदान
कुमाऊ की नैनीताल सीट पर 59.36 और अल्मोड़ा सीट पर 44.43 प्रतिशन हुआ मतदान
देहरादून। शुक्रवार को मतदान के साथ ही इन सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। इस बार चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा था। मुख्य राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से मतदान बढ़ाने के लिए प्रयास किए गए, लेकिन इन्हें सफलता मिलती नजर नहीं आई। पर्वतीय क्षेत्र बहुल प्रदेश के जनपदों में  मतदान पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में काफी घटा है। प्रदेश के जनपदों में उत्तरकाशी – 52.3 चमोली – 49.36  रुद्रप्रयाग – 54.02  टिहरी – 40.93 देहरादून – 55.85 हरिद्वार – 61.34 पौड़ी – 46.42 पिथौरागढ़ – 45.85 बागेश्वर – 45.08 अल्मोड़ा – 40.87 चंपावत – 50.45 नैनीताल – 56.02 प्रतिशत मतदान हुआ है। प्रदेश में 55.89% प्रतिशत मतदान हुआ है। 2019 के लोकसभा चुनाव में 58.01 प्रतिशत वोट पड़े थे। पिछली बार के मुकाबले इस लोकसभा चुनावों में कम वोटिंग हुई है। बात करें अल्मोड़ा और नैनीताल लोकसभा सीट की तो अल्मोड़ा संसदीय सीट पर इस बार करीब 45.17 प्रतिशत मतदान तो नैनीताल लोकसभा सीट पर करीब 61.75 प्रतिशत मतदान हुआ है। बता दें कि अभी आंतिम आंकड़े आना बाकी है।

अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर विधानसभावार आंकड़े

अल्मोड़ा लोकसभा सीट इस बार लोकसभा चुनावों में कम वोटिंग हुई। अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर करीब 45.17 प्रतिशत मतदान हुआ। पिछली बार साल 2019 में अल्मोड़ा सीट पर 52.31 प्रतिशत मतदान हुआ था। बता दें कि इससे पहले अल्मोड़ा सीट पर इस से कम मतदान 25 साल पहले 1999 के लोकसभा चुनावों में हुआ था।

अल्मोड़ा 44.00 बागेश्वर 51.00 चंपावत 56.00 धारचूला 48.70 डीडीहाट 49.20 द्वाराहाट 45.30 गंगोलीहाट46.00 जागेश्वर45.25 कपकोट 51.43 लोहाघाट 46.22 पिथौरागढ़ 50.32 रानीखेत41.50 सल्ट 32.00 सोमेश्वर 48.18

नैनीताल लोकसभा सीट पर विधानसभावार आंकड़े

नैनीताल ऊधम सिंह नगर संसदीय सीट पर इस बार करीब 61.75 प्रतिशत मतदान हुआ है। पिछले लोकसभा चुनाव में साल 2019 में नैनीताल संसदीय सीट पर मतदान प्रतिशात 68.97 रहा था। इस साल नैनीताल लोकसभा सीट पर पिछले 15 सालों में सबसे कम मतदान हुआ है।
बाजपुर 61.46 भीमताल 55.50 गदरपुर 67.92 हल्द्वानी 58.50 जसपुर 63.07 कालाढूंगी 60.00 काशीपुर 56.70 खटीमा 64.50 किच्छा 62.50 लालकुआं 60.50 नैनीताल 51.67 नानकमत्ता 65.71 रुद्रपुर 60.50 सितारगंज 70.15

टिहरी लोकसभा सीट पर विधानसभावार आंकड़े

टिहरी गढ़वाल संसदीय सीट पर पिछले चुनाव में 58.87 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था। इस बार इससे आगे बढ़ने का लक्ष्य था। शुक्रवार सुबह जब मतदान शुरू हुआ और पहले तीन घंटों के रुझान आए, उससे उम्मीद अवश्य बढ़ी, लेकिन शाम पांच बजे तक मतदान 51.28 प्रतिशत के आंकड़े तक ही पहुंच पाया। तीन जिलों उत्तरकाशी, टिहरी व देहरादून के 14 विधानसभा क्षेत्र इस संसदीय सीट के अंतर्गत हैं। विधानसभा की 11 सीटें भाजपा, दो सीटें कांग्रेस और एक निर्दलीय के पास हैं।
विस क्षेत्रवार मतदान के अनुसार विकासनगर 62.50 सहसपुर61.20 रायपुर 53.00 राजपुर रोड 49.38 देहरादून कैंट 49.80 मसूरी ;आंशिकद्ध 52.00 चकराता 50.50 धनोल्टी 45.26 गंगोत्री 51.25 घनसाली 39.50 प्रतापनगर 37.41 पुरोला53.70 टिहरी 44.16 यमुनोत्री 52.10 प्रतिशन मतदान हुआ है।  

हरिद्वार लोकसभा सीट पर विधानसभावार आंकड़े

हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हैं। सत्तारूढ़ दल ने इस सीट से सांसद पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के स्थान पर त्रिवेंद्र सिंह रावत पर भरोसा किया है। त्रिवेंद्र के मुकाबले के लिए कांग्रेस ने इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र सिंह रावत को प्रत्याशी बनाया है।
 हरिद्वार लोकसभा का विधानसभा वार मतदान प्रतिशतः भगवानपुर – 69.58%, बी एच ई एल – 60.00%, धर्मपुर – 51.80%%, डोईवाला – 57.45%, हरिद्वार – 54.84%, हरिद्वार ग्रामीण – 73.21%, झबरेड़ा – 67.00%, ज्वालापुर – 69.50», खानपुर – 68.45%, लक्सर – 72.00%, मंगलौर – 63.20%, पीरान कलियर – 70.01%, ऋषिकेश – 51.80% , रूडकी – 59.40% मतदान हुआ है। 

पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर विधानसभावार आंकड़े

पौड़ी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र में इस बार मतदान जिस प्रकार घटा है, उसने राजनीतिक दलों को भी चौंका दिया है। रामनगर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 60.82 प्रतिशत मतदान हुआ। कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र 58.80 प्रतिशत मतदान के साथ दूसरे स्थान पर रहा। वहीं, देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 37.60 प्रतिशत मतदाताओं ने ही मतदान में रुचि दिखाई। गढ़वाल संसदीय क्षेत्र में 13 प्रत्याशी चुनाव में भाग्य आजमा रहे हैं।  वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में इस संसदीय क्षेत्र में कुल मतदान 55.17 प्रतिशत था। इस बार यह घटकर 48.81 प्रतिशत रह गया है। मतदान की यह जानकारी अभी अनंतिम है। दूरस्थ क्षेत्रों से आंकड़े उपलब्ध होने के बाद ही तस्वीर पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 37 प्रतिशत से 42 प्रतिशत के बीच सिमट गया। देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 37.60 प्रतिशत मतदान हुआ।

गढ़वाल संसदीय सीट के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्रवार बद्रीनाथ 51.50 चौबट्टखाल 40.62 देवप्रयाग 37.60 कर्णप्रयाग 50.40 केदारनाथ 55.18 कोटद्वार 58.50 लैंसडौन 39.10 नरेंद्रनगर 45 पौड़ी 40.02 रामनगर 60.82 रुद्रप्रयाग 53.02 श्रीनगर 53 थराली 46.30 यमकेश्वर 41.50 प्रतिशन मतदान हुआ। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.