उधम सिंह नगर में 3 बजे तक 48:82 प्रतिशत हुआ मतदान : कई जगह चुनाव बहिष्कार से चुनाव आयोग में हड़कंप
उत्तराखंड के मतदाताओं में कहीं उत्साह तो कई बूथों पर पसरा सन्नाटा
देहरादून । उत्तराखंड में कुमाऊं मंडल और गढ़वाल मंडल के मतदाताओं में भारी उत्साह दिख रहा है। उधम सिंह नगर में 3 बजे तक 48:82 प्रतिशत मतदान हो चुका है। जनपद उधम सिंह नगर, चंपावत, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर,हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी, चमोली में मतदाताओं ने उत्साह दिखाया है। उधम सिंह नगर में 1 बजे तक 42 प्रतिशत मतदान हुआ है।चुनाव आयोग की वेबसाईट के अनुसार उत्तराखंड में पांचों सीटों पर एक बजे तक 37.33% मतदान हुआ है। 12 से 13 स्थानों पर मतदान का बहिष्कार किया गया है। चकराता में सड़क न बनने से नाराज़ लोगों को चुनाव आयोग समझाने में जुटा है। जनपद हरिद्वार में 01 बजे तक 44.00 और देहरादून जिले की तीन विधानसभा को जोड़कर पूरे हरिद्वार लोकसभा संसदीय क्षेत्र में 39.41 प्रतिशत मतदान हुआ हैं। रुद्रप्रयाग जिले में एक बजे तक 40 फीसदी मतदान हो चुका है। जिले में रुद्रप्रयाग विस में 40.5 और केदारनाथ में 42 फीसदी मतदान हो चुका है। उत्तराखंड में कई बूथों पर सन्नाटा पसरा है। राजधानी देहरादून के छावनी उच्च प्राथमिक विद्यालय क्लेमेनटाउन में मतदाता नहीं पहुंच रहे हैं। मसूरी एमजीवीएस हाईस्कूल कफलानी के पोलिंग बूथ 91 में सुबह से छह वोट पड़े। आसपास के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। पुलिस,प्रशासन लोगों को समझाने में जुटी है, लेकिन मोटीधार,मसराना,बीच कफलानी, लोहारी गढ़,दोक,पटरानी और रतनाली गाड के ग्रामीण वोट डालने को तैयार नहीं। चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी मतदाताओ का इंतजार कर रहे हैं। वहीं थराली के देवराड़ा मतदान केंद्र पर भी अभी तक कोई मतदाता नहीं पहुंचा।