साढ़े तीन कुंतल प्रतिबंधित मांस बरामद
किच्छा।पुलिस टीम ने वार्ड 7 के एक घर में औचक दबिश देकर करीब 3-5कुंतल प्रतिबंधित गौमांस बरामद किया। गृहस्वामी मौके से फरार हो गये।गौवंश संरक्षण स्क्वाड कुमायूं परिक्षेत्र बाजपुर के प्रभारी ओमप्रकाश शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम ने मुखबिर से सूचना मिलने पर वार्ड 7 निवासी इकबाल कुरेशी पुत्र हसमत उल्ला के घर औचक दबिश दी। इसकी भनक लगते ही इकबाल सहित घर में मौजूद अन्य लोग फरार हो गये। पुलिस ने दबिश के दौरान घर से करीब 3-5 कुंतल प्रतिबंधित गौमांस, गाय की दो खाल, करीब 8 कनस्तर पिघली चर्बी, गौकशी के उपकरण व इलेक्ट्रॉनिक तराजू को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि घर में मौजूद इकबाल कुरेशी सहित इकरार कुरेशी पुत्र इन्दास हुसैन व इकबाल हुसैन की पत्नी मुन्नी पुलिस के चंगुल से बचकर भाग गये। पुलिस टीम में एसआई अम्बीराम आर्य, मनमोहन मेहरा, अर्जुन सिंह, कां- जीवन जोशी, दीपक कार्की, गणेश फर्त्याल, नरेंद्र कुमार, स्वरूप सिंह, ताजवीर, कुलदीप आर्य व महेंद्र यादव आदि शामिल थे।
पुलिस पर लगाया छेड़छाड़ के आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप
रुद्रपुर,20 सितम्बर। किच्छा बाईपास मार्ग स्थित मोहल्ले के निवासी परिजनों ने एएसपी देवेंद्र पिंचा से मुलाकात कर शिकायती पत्र सौंपा जिसमें मोहल्ले के ही दो युवकों द्वारा पुत्री से छेड़खानी कर रेप का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। परिजनों का कहना था कि इस संदर्भ में करीब एक पखवाड़ा पूर्व घटना के पश्चात ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा था लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जिससे आरोपी युवकों के हौसले बढ़ गये और उन्होंने घर में घुसकर परिजनों से मारपीट की और पुत्री से अभद्रता की। शोर मचाने पर आसपास के लोगों के आ जाने से हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। परिजनों का आरोप है कि उक्त आरोपी युवक कई बार रात्रि में घर में आकर धमकियां दे रहे हैं जिससे परिजनों को जानमाल का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में गत 10 सितम्बर को एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र दिया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ट्रांजिट कैंप थाना ुपलिस द्वारा आरोपी युवकों के खिलाफ मामूली धारा 107,116 में अमल में लायी गयी और वह खुलेआम बाहर घूमकर निरन्तर धमकियां दे रहे हैं। परिजनों ने आरोपी युवकों के खिलाफ रपट दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की मांग की साथ ही ऐसा न होने पर आत्महत्या कर लेने की भी चेतावनी दी। उनका कहना था कि इसके लिए आरोपी युवक व पुलिस की जिम्मेदारी होगी।
युवक को तमंचे के साथ सेल्फी लेना महंगा पड़ा
रुद्रपुर,20 सितम्बर। युवक को तमंचे के साथ सेल्फी लेना उस समय भारी पड़ गया जब उसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने छानबीन करते हुए युवक को पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में ले लिया जिसकी पैरवी में कांग्रेस के कई नेता भी आ पहुंचे। बताया जाता है कि पुलिस को शिकायत मिली कि युवक द्वारा तमंचे के साथ सेल्फी ली गयी है और उसे सोशल मीडिया में वायरल किया गया है। जानकारी मिलने के पश्चात पुलिस ने तमंचे के साथ युवक की तस्वीर को लेकर छानबीन शुरू कर दी। तफ्रशीश के दौरान पुलिस को पता चला कि युवक मोहल्ला भूतबंगला का निवासी है। जिसके पश्चात पुलिस ने युवक को उसको घर से पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया और उससे ली गयी सेल्फी के संदर्भ में गहन पूछताछ की और तस्वीर में दिखाये गये तमंचे के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। इधर आज आरोपी युवक के परिजन कांग्रेस नेताओं व मोहल्लेवासियों के साथ पुलिस चौकी आ पहुंचे और उन्होंने बताया कि जिस तमंचे के साथ सेल्फी ली गयी है वह प्लास्टिक का खिलौना है। कुछ दिनों पूर्व युवक रिश्तेदारी में उत्तर प्रदेश के एक गांव गया था जहां बच्चों के पिस्तौलनुमा प्लास्टिक के खिलौने से उसने सेल्फी ली थी। इधर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।