इंद्रा कालोनी में श्री राम लीला का मंचन 24 सितंबर से

0

रुद्रपुर। श्री शिव नाटक क्लब द्वारा आयोजित प्रभु श्री राम की लीला का मंचन 24 सितंबर से प्रारम्भ होने जा रहा है जिसके उपलक्ष्य में आज प्रातः धूमधाम से ध्वज यात्र निकाली गयी। ध्वज यात्र श्री शिव मंदिर इंद्रा कॉलोनी से प्रारम्भ हुई जो कि इंद्रा कॉलोनी की सभी गलियों की परिक्रमा करती हुई श्री रामलीला ग्राउंड पहुंची। यहां पर पूर्ण विधि विधान से ध्वज एवं भूमि पूजन किया गया उसके उपरांत  रामलीला के मंच पर ध्वज स्थापित किया गया। इस दौरान श्री शिव नाटक क्लब के सभी कलाकारों, पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने रामलीला मंचन को सफल बनाने का संकल्प लिया। इससे पूर्व श्री शिव मंदिर में पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना की गयी। क्लब के अध्यक्ष जगदीश सुऽीजा ने ध्वज शोभा यात्र को सफल बनाने के लिए सभी धर्मप्रेमी जनता एवं श्री शिव नाटक क्लब के सभी सदस्यों का आभार व्यत्तफ़ किया एवं सभी से इस रामलीला मंचन को सफल बनाने के लिए सहयोग देने की अपील की। इस अवसर पर श्री शिव नाटक क्लब के सरपरस्त हरबंस लाल ठुकराल ,सूरज प्रकाश सुऽीजा, अध्यक्ष जगदीश सुऽीजा, महामंत्री राजू भुसरी,राकेश छाबड़ा, कोषाध्यक्ष बबलू घई , उपाध्यक्ष अवतार सिंह ऽुराना , मंजीत सिंह माना,निर्देशक नरेश घई,जॉली कक्कड़, सहमंत्री भारत हुडिया, विजय परूथी , पूर्व सभासद इंद्रजीत सिंह, मीडिया प्रभारी भरत शाह, प्रचार मंत्री जगमोहन अरोरा, राजीव भसीन, राजेश मिगलानी,  प्रवीण बत्र, वरुण जल्होत्र, दीपक बत्र,रवि कक्कड़ , अरुण अरोरा,सन्नी घई,  जगमोहन अरोरा, अंशुल गुलाटी, प्रवीण ठुकराल ,जीतू गुलाटी, अमर परूथी, गौरव भुसरी , पंडित शुभम शर्मा, अक्षत छाबड़ा , रमेश गुलाटी , विशाल गुंबर, विकी ठुकराल, राकेश चुघ , रवीद्र शर्मा, राजीव झाम, राकेश तनेजा, बिट्टðू अरोरा, विशाल रहेजा आदि लोग उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.