आज अयोध्यानगरी में रामलला का सूर्य तिलक दोपहर 12 बजकर 16 मिनट पर होगा
लखनऊ/अयोध्या। आज देशभर में रामनवमी मनाई जा रही है। इस बार रामनवमी बहुत ही खास रहेगी। अयोध्या में राम मंदिर बनने और प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार रामनवमी है। भगवान श्री राम चंद्र की जन्मभूमि अयोध्यानगरी में आज दोपहर 12 बजकर 16 मिनट पर रामलला का सूर्य तिलक होगा जो सभी के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। दोपहर 12 बजकर 16 मिनट पर सूर्य की पहली किरण भगवान राम के मस्तक पर पड़ेगी फिर करीब 4 मिनट तक सूर्यदेव रामलला का सूर्य तिलक करेंगे।
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सोशल मीडिया पर सभी देशवासियों को रामनवमी पर्व की शुभकामनायें देते हुए एक संदेश भी साझा किया है। पीएम ने कहा है कि