ईडी टीम कर सकती है बड़ी कार्रवाई
रुद्रपुर।एनएच 74 भूमि मुआवजा घोटाले में जेल गये अधिकारियों व कर्मचारियों से सम्बन्धित कई साक्ष्य जुटा लिये हैं। कल ईडी की टीम को वापस लौटना था लेकिन एकाएक ईडी की टीम रूक गयी और आज एसएसपी से लम्बी गुफ्रतगू की है। सूत्रें का कहना है कि ईडी शीघ्र ही आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकती है। ईडी की टीम पिछले तीन दिनों से रूद्रपुर में पहुंचकर आवश्यक जानकारियां जुटा रही है। बताया जाता है कि इस दौरान ईडी की टीम ने एनएच 74भूमि मुआवजा घोटाले के सम्बन्ध में कई जानकारियां जुटायी हैं। ईडी की टीम ने कल वापस जाना था लेकिन ईडी की टीम वापस नहीं गयी और आज एसआईटी प्रभारी डॉ- सदानंद दाते के साथ उनके कार्यालय में पहुंच काफी देर तक गुफ्रतगू की। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ईडी की टीम अब आरोपियों के खिलाफ शीघ्र बड़ी कार्रवाई करेगी। इस संबंध में ईडी को आवश्यक साक्ष्य भी मिल गये हैं। ईडी टीम ने पूरे जिले भर में मनी ट्रेल से सम्बन्धित कई जानकारियां जुटायी हैं जिसके आधार पर ईडी टीम अपनी कार्रवाई करेगी।