उत्तराखंड में 11,729 पोलिंग बूथ पर 19 अप्रैल 2024 को होगा मतदानः बूथों पर दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं की सहायता करेंगे 14032 वॉलन्टियर
देहरादून(उद संवाददाता)। उत्तराखंड में मतदान को देखते हुए मंगलवार से अंतरराष्ट्रीय सीमाएं सील हो जाएंगी। उत्तराखण्ड के दूरस्त जनपद पिथौरागढ़ स्थित धारचूला विधानसभा तहसील बग्गापानी हेतु बूथ संख्या-101 रा.इ.का. प्राथमिक वि. कनार के लिए पी-3 प्रथम मतदान पार्टी जिला निर्वाचन अधिकारी रीना जोशी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। लोक सभा सामान्य निर्वाचन के लिए प्रदेश के P-3 मतदान टोलियों के प्रस्थान आज से शुरू हो गया है। उत्तरकाशी जिले के पुरोला विधानसभा क्षेत्र के पी-थ्री श्रेणी के 11 दूरस्थ मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जा रहा है।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने कहा मंगलवार को रवाना होने वाली पोलिंग पार्टियों में 11 उत्तरकाशी जिले और एक पोलिंग पार्टी पिथौरागढ़ जिले की है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में मीडिया से वार्ता में कहा, उत्तराखंड में 11,729 पोलिंग बूथ पर 19 अप्रैल 2024 को मतदान होना है। मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। मतदान को देखते हुए राज्य के सभी 13 जिलों में 293 उड़नदस्ते और 252 सांख्यिकी निगरानी टीम तैनात की गई हैं। मतदान के दिन से 72 घंटे पहले इन सभी टीमों की ओर से अधिक गहनता से सत्यापन अभियान चलाया जाएगा। मतदान से 72 घंटे पहले का समय कल से प्रारंभ हो जाएगा। अंतरराज्यीय सीमा पर भी सत्यापन अभियान सघनता से चलाया जाएगा। सभी चेकपोस्ट पर सघन जांच के निर्देश दिए गए हैं। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा, पोलिंग पार्टियों के रेंडमाइजेशन की कार्रवाई चल रही है। जो पोलिंग पार्टियां मंगलवार से रवाना होंगी, उन सभी पोलिंग पार्टियों को मंगलवार सुबह से सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने कहा, प्रदेश में मतदान को देखते हुए 17 अप्रैल शाम पांच बजे से 19 अप्रैल शाम छह बजे तक राज्य में ड्राई डे रहेगा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में उत्तराखण्ड राज्य के दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं की मजबूत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्य निर्वाचन कार्यालय, उत्तराखण्ड की सहायता से इस वर्ष विशेष प्रयास किए गए हैं। राज्य में पहली बार इतने वृहद एवं विस्तृत स्तर पर दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं की सहायता के उद्देश्य से बूथवार संसाधनों की मैपिंग की गई है। राज्य के कुल 80335 दिव्यांग एवं 85 आयु के 65150 वृद्ध मतदाताओं का बूथवार चिन्हीकरण किया गया है। मतदान दिवस पर इन मतदाताओं को अधिक से अधिक सहायता प्रदान करने हेतु 1344 व्हील चेयर, 1623 डोलियां, 3392 मैग्निफाइंग ग्लास, 95 ब्लाइंड स्टिक का बूथवार मैप किया गया है। इसके अतिरित्तफ 57 व्हील चेयर को संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जिला समाज कल्याण अधिकारियों के साथ रिजर्व रखा जाएगा। मतदान दिवस पर 14032 वॉलन्टियर अलग-अलग बूथों पर तैनात रहकर दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं की सहायता करेंगे। इन मतदाताओं को मतदान दिवस पर आवागमन सुविधा देने के उद्देश्य से 208 वाहन राज्य भर में तैनात किए जाएंगे। इस बार दिव्यांगजनों एवं 85 वर्ष से अधिक आयु के 12 हजार से अधिक मतदाताओं ने घर से अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। 51100 दिव्यांगजनों द्वारा सक्षम ऐप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड किया गया एवं कुल 2437 मतदाताओं द्वारा मतदान दिवस पर व्हील चेयर की सुविधा का विकल्प चुना गया।राज्य में कुल 23 पीडब्लूडी आइकन नामित किए गए हैं जिनके वीडियो संदेश दिव्यांगजनों, वृद्धाश्रमों, कुष्ठ रोगी पुनर्वास केंद्रों एवं मूकबधिर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सांकेतिक भाषा में सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए।