गदरपुर और दिनेशपुर में कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने की नुक्कड़ सभाएं
गदरपुर/दिनेशपुर(उद संवाददाता)। कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने रविवार को गदरपुर विधानसभा ग्रोवर बारात घर में न्याय सम्मेलन के तहत जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की। जोशी ने किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़, जसपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस सुमित्तर भुल्लर, प्रदेश महामंत्री ममता हलदार,अनिल सिंह,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी भीम ठुकराल, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमन सिंह, सुभाष बेहड़ सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सभा कीं। कहा कि इस बार जनता वोटों से सबकी गलत फहमी दूर करेगी और कांग्रेस प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद अवश्य देगी। इस दौरान आप जिलाध्यक्ष सुभाष व्यापारी, गदरपुर पूर्व नगर अध्यक्ष सि(ार्थ भुसरी, तारक बाछाड़, विकास सरकार, केके गाबा, वीरेन्द्र मंडल, मंगल ढाली, नारायण हालदार, अशुतोष राय, निरंजन घरामी, किशोर हाल्दार, ओमपाल सिंह, नित्यानंद मंडल, लक्ष्मी राय, चंदन सिंह नयाल, जगदीप सिंह, दीपक चक्रवर्ती, नासिर हुसैन, आतिफ, पंकज, रौनक, श्याम सिंह, विमल, नैन चन्द सुमिलन मंडल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। दिनेशपुर- कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने गदरपुर विधानसभा अंतर्गत कई स्थान पर नुक्कड़ सभा की। विधानसभा के चक्की मोड कस्बे से दिनेशपुर कांग्रेस कार्यालय तथा गदरपुर में चुनावी नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। गदरपुर और दिनेशपुर में जीतेंगे हम के संकल्प के साथ कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन तथा प्रदेश मंत्री ममता हालदार सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नुक्कड़ सभा की। नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से व्यापक चुनावी जनसंपर्क किया। कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने कहा कि नैनीताल संसदीय क्षेत्र के सांसद जो वर्तमान में भाजपा के प्रत्याशी भी है उनको अपने 5 साल के कार्यों का विशेष कर सांसद निधि के हिसाब को सार्वजनिक करना चाहिये।उनके द्वारा जो गाँव गोद लिया गया उसकी वर्तमान स्थिति को भी बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि न ही युवाओं को रोजगार मिल सका न ही उत्तराखंड की महिलाओं का सम्मान हुआ। हर तरफ उदासीनता ही नजर आ रही हैं। ममता हालदार ने कहा कि गदरपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। जनता कांग्रेस को जीताकर गदरपुर के खोये विकास को वापस लायेगी। पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन ने कहा कि गदरपुर विधानसभा को भाजपा नेताओं ने सिर्फ राजनीति सीढ़ी के रूप में उपयोग किया है। इस बार जनता वोटों से सबकी गलतफहमी दूर करेगी और कांग्रेस प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद अवश्य देगी।पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, ममता हालदार, आप जिला अध्यक्ष सुभाष व्यापारी ,तारक बाछाड़,विकास सरकार,के के गाबा, विरेन्द्र मंडल,मंगल ढाली, नारायण हालदार,अशुतोष राय,निरंजन घरामी, सुमित्तर भुल्लर, किशोर हाल्दार, ओमपाल सिंह, नित्यानंद मंडल, लक्ष्मी राय, चंदन सिंह नयाल, जगदीप सिंह, दीपक चक्रवर्ती, सुमिलन मंडल समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।