बागेश्वर-धरमघर मोटर मार्ग में कार नदी में गिरने से दो सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौत
बागेश्वर(उद संवाददाता)। बागेश्वर-धरमघर मोटर मार्ग के भाटनीकोट कफलखेत के पास रविवार सुबह एक कार पुंगर नदी में गिर गई। हादसे में दो सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसे की वजह चालक को झपकी आना माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ। हादसे में मारे गये सभी लोग पूजा के लिए सरयू का जल लेने बागेश्वर आ रहे थे। जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर के बालीघाट धरमघर मोटर मार्ग पर चिड़ंग गडेरी के पास दिल्ली नंबर की आल्टो कार संख्या डीएल-2 सी- एएम-0169 करीब 300 मीटर नीचे नदी में जा गिरी। सुबह के समय स्थानीय लोगों को कार नदी में गिरी दिखी। जिसके बाद उन्होंने तत्काल आनन-फानन में कार हादसे की सूचना पुलिस को दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर सर्विस की टीम तत्काल घटनास्थल पहुंची। जहां टीम खाई में उतरकर नदी तक पहुंची। जहां चार शव पड़े मिले। जिसके बाद शवों को खाई से रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया। जहां से शवों को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना सुबह करीब पांच बजे की बताई जा रही है। मामले में फायर अधिकारी गोपाल रावत ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई थी। जहां शवों का रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाल लिया गया है। हादसे में 25 वर्षीय नीरज कुमार पुत्र हरीश राम निवासी जुनायाल दोफाड़, 22 वर्षीय दीपक आर्य पुत्र हरीश राम निवासी जुनायल दोफाड़ के अलावा 26 वर्षीय चालक कमल प्रसाद पुत्र लक्ष्मण राम निवासी वडयूड़ा रीमा, 24 वर्षीय कैलाश राम पुत्र देव राम निवासी जुनायल दोफाड़ शामिल हैं। चारों लोग गांव से बागनाथ मंदिर के दर्शन और पूजा के लिए जल लेने के लिए जा रहे थे। इसके बाद गांव में भंडारे का आयोजन भी था। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि प्रथमदृष्टया हादसे का कारण चालक को झपकी आना लग रहा है।