प्रियंका गांधी कैसी हैं, इंदिरा गांधी जैसी हैं के नारे लगवाकर हरदा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं भरा जोश  

0

हरिद्वार से चल रही है परिवर्तन की आंधी, दुरंगे झंडे वाले बह जायेंगे
हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व सीएम हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र सिंह रावत के समर्थन में आयोजित जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे साढ़े 56 साल का राजनीतिक और कांग्रेस का कार्यकर्ता हूए कांग्रेस का झंडा थामें आप सभी मेरे सहभागी बने हैं मै उन सबको नमन करता हूं। मै आज जब 75 वर्ष के ऊपर हो गया हूं उस समय आज ये सारी चुनौतियां मुझसे चीख चीख कर कह रही हैं हरीश रावत एक बार फिर जवान से भी जवान बरकर कटिबद्ध रहो। पिछले 22 वर्ष पूर्व हरिद्वार के विकास की यात्रा शुरू की है। मेरे गहरा रिश्ता बना हुआ है। हमने कई उथल पुथल भी देखी हैं। हरदा ने कहा कि आज आपकी मेहनत से हरिद्वार में कांग्रेस बुलंदियों में । 2009 के चुनाव में कांग्रेस पांचों सीटों पर विजय हुई थी। मै आपके जज्बे को सलाम करता हूं। आप सबसे मुझे जिताकर हरिद्वार ने ऐतिहासिक कार्य किया था।अगल अलग पदों पर मैने देश की सेवा की है। आपकी भावनायें मुझसे जुड़ी हुई है। हरिद्वार से परिवर्तन की लहर चल रही है । हरदा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि सारे उत्तराखंड को परिवर्तन की धारा में लाना होगा और दोरंगे झंडे वाले परिवर्तन के सैलाब में बह जायेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस ने उत्तराखंड में मैने एक बहुत अच्छी सरकार दी थी। कांग्रेस की नीतियों से उत्तराखंड समृद्ध बन सकता था लेकिन सरकार गिर गई। मेरी सरकार में जनता के लिए सभी मंत्रियों के दरवाजे खुले हुए रहते थे। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि मेरे जीवन में मैने हमेशा किसानों, मजदूरो, नौजवानों, पिछड़ो, और, गरीबों, दलितों, महिलाओं,कर्मचारियों व्यापारियों के शोषित वर्ग को आगे रखा है। आज पूरे उत्तराखंड में परिवर्तन की ललकार पैदा करनी है। वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने मंच से जोरदार नारे लगाकर उत्साह बढ़ाया। हरदा ने प्रियंका गांधी कैसी है इंदिरा गांधी जैसी हैं के नारे लगवाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं जोश भरा।
कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व सीएम हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आत दो वर्षा से बहन अंकिता भंडारी को न्याया नहीं मिल पा रहा है। उनके मा और पिता पूछ रहे है वह वीआईपी कौन है। अग्निवीर योजना से सेना के हित में नहीं है। उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र में की गई गारंटियों की जानकारी देत हुए बताया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानो,युवाओं, मजदूरों और महलिओं सुरक्षा देने का काम किया जायेगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.