ठुकराल ने उठाया ट्रांसपोर्ट नगर और पीएसी के पास बंद मार्ग का मामला
रूद्रपुर। विधायक राजकुमार ठुकराल ने विधानसभा सदन में रूद्रपुर में यातायात नगर की स्थापना के साथ ही पीएसी पसिर के पास वर्षों से बंद पड़े मार्ग का मामला उठाते हुए दोनों मामलों को नियम 53 और नियम 300 के अंतर्गत सुनने का आग्रह किया। सदन में विधायक ठुकराल ने नियम 53 के अंतर्गत यातायात नगर का मामला उठाया। उन्होने कहा कि रूद्रपुर में यातायात नगर नहीं होने से शहर में जगह जगह जाम की स्थिति पैदा हो जाती है जिससे व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और जाम की वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। बाजार में नो एंट्री लागू होने के बावजूद सामान से भरी गाड़ियां सड़कों पर खड़ी रहती है जिससे जाम व यातायात अवरूद्ध होने से लोगों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ती है और आये दिन लोगों को सड़क हादसों का भी शिकार होना पड़ता है। श्री ठुकराल ने जनहित में रूद्रपुर शहर में यातायात नगर की स्थापना करने की मांग की। वहीं नियम 300 के अंतर्गत ठुकराल न रूद्रपुर में उद्यान फार्म और पीएसी के मध्य बंद पड़ी सड़क को खुलवाने से संबंधित समस्या उठाते हुए कहा कि पीएसी और उद्यान फार्म के बीच बंदोबस्ती के समय से ही शम जनमानस के आवागमन हेतु रास्ता है। यह राजस्व अभिलेखों में भी दर्ज है। इस मार्ग से वार्ड नं- 16 आदर्श इंदिरा बंगाली कालोनी, ग्राम सभा भूरारानी, ग्राम सभा जगतपुरा पार्ट, फौजी मटकोटा, बिंदुखेड़ा आदि ग्रामों व विभिन्न आवासीय कालोनियों के सैकड़ों नागरिक नैनीताल रोड स्थित कलेक्टेªट व विकास भवन सहित समस्त सरकारी कार्यालय आवास विकास, अटरिया मंदिर तथा नैनीताल रोड के माध्यम से अपने स्थानों पर आने जाने हेतु प्रयोग करते थे। कुछ वर्ष पहले उक्त रास्ते पर पानी की निकासी हेतु पानी का बहाव कल्याणी नदी में करने के लिए नाला बना दिया गया था इस नाले के दोंनों ओर झाड़िया उग आई जिससे मार्ग बंद हो गया है। वर्तमान में आबादी बढ़ने से अब उक्त मार्ग की अत्यंत आवश्यकता महसूस हो रही है। श्री ठुकराल ने जनहित में उक्त संपर्क मार्ग को शीघ्र खुलवाये जाने की मांग की। सदन में दोनों मामलों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।