कांग्रेस समस्या है,भाजपा है समाधानः सीएम योगी ने हल्द्वानी की चुनावी जनसभा में कहा, दस वर्षो में यूपी में नही हुआ कोई दंगा
सीएम योगी ने हल्द्वानी में भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में की चुनावी जनसभा
हल्द्वानी(उद संवाददाता) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां एमबी इंटर कालेज मैदान में भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में आयोजत विशाल चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि समस्या तो कांग्रेस है जिसने देश को आतंकवाद, भ्रष्टाचार, नक्सलवाद और न जाने कितनी समस्याएं दी। भाजपा को तो समाधान करना आता है। श्री योगी ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड का मुख्यमंत्री बनते ही उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश की समस्याओं के बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि आप समय निकालकर यहां आ जाओ। धामी मेरे पास आये और उत्तराखण्ड व यूपी के बीच चलाई जा रही समस्याओं का समाधान किया। श्री योगी ने कहा कि आज बैसाखी के साथ ही खालसा स्थापना दिवस भी है उन्होंने इस पर्व के लिए सिख समाज के समस्त लोगों को बधाई देते हुए कहा कि गुरू गोविंद सिंह जी ने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए सिख पंथ की स्थापना की और मुगल शासकों से संघर्ष करते हुए उनके चार पुत्रों एवं माता गुजरी ने अपने प्राणों की बलि दी। उन्होंने कहा कि सिख समाज का इतिहास संघर्षों से भरा है। योगी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। वही इस देवभूमि ने कई संत महापुरूषों एवं राजनेताओं को भी जन्म दिया। उन्होंने कहा कि पंडित गोविंद बल्लभ पंत, पंडित नारायण दत्त तिवारी, हेमवती नंदन बहुगुणा जैसे वरिष्ठ नेताओं ने राज्यों का प्रतिनिधित्व किया। श्री योगी ने कहा कि आज भाजपा ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर इतिहास रचा है। कांग्रेस को पीड़ा हो रही है कि उत्तराखंड में यूसीसी क्यों लागू किया गया है। श्री योगी ने कहा कि समान नागरिकता कानून सभी नागरिकों के लिए लागू होना चाहिये। यह काम बहुत पहले ही लागू होना चाहिये था। उन्होंने कहा कि अयोध्या पर विवाद इन्होंने खड़ा किया था। जब कांग्रेस की सरकार थी तब सुप्रीम कोर्ट में राम के अस्तित्व को नकार दिया था। श्री योगी ने कहा कि अयोध्या आकर ऐसा लग रहा है जैसे त्रेता युग साक्षात आ गया है। काशी, वृदावन, प्रयाग राज हो या केदारनाथ धाम,बद्रीनाथ सभी सनातन धर्म के तीर्थो को संवारा जा रहा है। योगी ने कहा कि आज महिलाओं की सुरक्षा और उन्हे समृद्ध बनाने के लिए अनेक योजनायें शुरू की गई है। श्री योगी ने कहा कि आज संकट उन्ही के लिए बढ़ गया है जो महिलाओं,व्यापारियों और बेटियों के लिए खतरा है, उन्हे या तो जेल होगी या फिर जहन्नुम नसीब होगा। आज दस वर्षो में यूपी में कोई दंगा नही हुआ और न ही कर्फ्यू लगा। आज हर हर बम बम के जयघोष के साथ कावंड़िये निकलते हैं। आज हम सुरक्षा भी दे रहे है और समृद्धि भी ला रहे हैं। देश की आस्था को सम्मान देकर आस्था को बढ़ाने का काम हो रहा है। आज मोदी जी के नेतृत्व में सभी काम हो रहे है। उत्तराखंड प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यूपी और उत्तराखंड को कोई अलग नहीं कर सकता है। उतराखंड की नदियों का पानी यूपी के काम आता है । उन्होंने कहा कि यूपी से अपराधी अपराध करके उत्तराखंड भाग जाते थे लेकिन अब उन्हें इस लायक भी नहीं छोडूगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केे नेतृत्व मे उत्तराखण्ड का चहुंमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भटट ने उत्तराखंड और देश के विकास के लिए अहम योगदान दिया है। केंद्र सरकार यूपी और उत्तराखंड के विकास के लिए हर सम्भव सहयोग देती है। रक्षा और सैन्य सामान की आपूर्ति के लिये भारत तेजी से आगे बढ़ कर आत्मनिर्भर बन रहा है। देश से हथियारों को अब विदेशों में निर्यात किया जा रहा है। श्री योगी ने पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने की अपील करते हुए आगामी 19 अप्रैल को भारी संख्या में मतदान कर उत्तराखंड में पांचों सीटों पर कमल खिलाकर भारी बहुमत से विजय बनाने की अपील की। जनसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, विधायक बंशीधर भगत,बलराज पासी जोगिंदर रौतेला, प्रदीप बिष्ट, राजेंद्र भंडारी,खिलेंद्र चौधरी,अनिल कपूर डब्बू, जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, सरिता आर्या, रेनू अधिकारी, प्रकाश रावत, बेला तोलिया, विनीत अग्रवाल, राम सिंह खेड़ा, साकेत अग्रवाल,मोहन बिष्ट, समीर आर्य, सचिन शाह,शशांक रावत तरूण बंसल आदि मौजूद रहे।