उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर मोदी के मैजिक की आस: गढ़वाल मंडल की तीनों सीटों पर कड़ा मुकाबला होने के आसार
भाजपा के लिए पीएम मोदी की ऋषिकेश में हुई जनसभा को गढ़वाल मंडल की सीटों के लिए बेहद ही अहम माना जा रहा
इंडिया गठबंधन दलों के साथ कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवारों की सक्रियता बन रही सीटों को बचाए रखने की बड़ी चुनौती
देहरादून(उद ब्यूरो)। उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा ने अपने दिग्गजों के समर्थन में पूरी ताकत झोंक दी हैं। 19 अप्रैल को मतदान से पूर्व पीएम नरेंद्र मोदी की ऋषिकेश में दूसरी चुनावी जनसभा को गढ़वाल मंडल की तीनों सीटों के लिए बेहद ही अहम माना जा रहा है। हालांकि कुमांऊ मंडल की दोनों सीटों पर भाजपा काफी मजबूती से जुटी हुई है। वहीं लगातार दो बार प्रचंड बहुमत से केंद्र की सत्ता पर काबिज मोदी सरकार 2024 के चुनावी रण में विजय हासिल करने के लिए सियासी मैदान में जहां दो सीटों पर नये उम्मीदवारों को उतारा है तो वहीं तीन सीटो पर पुराने चेहरों पर दाव खेला है। प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी एक सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं बदला है जबकि अन्य चार सीटों पर नये नेताओं को चुनावी रण में उतारा है। उत्तराखंड में जीत की हैट्रिक के लिए भाजपा ने लोकप्रिय नेता पीएम नरेंद्र मोदी को भी सियासी महाभारत में अपना प्रभाव छोड़ने के लिए दो चुनावी रैलियों से अपनी ताकत का एहसास करा दिया है। इस बार भी पीएम मोदी ने उत्तराखंड में लोगों का रूझान एक बार फिर अपनी तरफ मोड़ने का प्रयास किया है। पीएम मोदी ने दो अप्रैल को रूद्रपुर में चुनावी जनसभा करने के बाद 11 अप्रैल को ऋषिकेश में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए दूसरी जनसभा की है। माना जा रहा है कि पीएम की इस रैली का प्रभाव अगर पड़ा तो गढ़वाल की तीन सीटों पर बीजेपी की स्थित मजबूत हो सकती है। पीएम मोदी की ऋषिकेश में हुई चुनावी जनसभा को गढ़वाल मंडल की तीनों सीटों के लिए बेहद ही अहम माना जा रहा है। अब बीजेपी ये उम्मीद कर सकती है कि इन तीन सीटों पर उसकी स्थिति बेहतर होगी। दरअसल कुमांऊ मंडल में भाजपा के अजय भट्ट और कांग्रेस के प्रकाश जोशी के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है ।वहीं अल्मोड़ा की आरक्षित सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा और कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के बीच तीसरी बार मुकाबला होगा। जबकि गढ़वाल मंडल में टिहरी से भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह,पौड़ी से अनिल बलूनी और हरिद्वार सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत चुनाव लड़ रहे हैं। यहां की सीटों पर विपक्षी दल कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन दलों के साथ निर्दलीय उम्मीदवारों की सक्रियता से सीटों को बचाने के लिए बीजेपी को एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है। इन तीनों ही सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। ऐसे में बीजेपी को पीएम मोदी की सभाओं से खासी उम्मीद है। ऋषिकेश में रैली के दौरान पीएम मोदी ने सैन्य परिवार बाहुल्य पौड़ी सीट को साधने की भरपूर कोशिश की है। पीएम ने अपने संबोधन में वन रैंक वन पेंशन से लेकर बुलेट प्रूफ जैकेट तक का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि देश में ऐसी सरकार है जिसने बीते 10 वर्ष में भारत को पहले की तुलना में कई गुना मजबूत कर दिया है। जब-जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार रही है तब-तब दुश्मनों ने फायदा उठाया और आतंकवाद ने पैर पसारे हैं। पीएम ने कहा आज देश में मोदी की मजबूत सरकार है इसलिए आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है। इसके साथ ही पीएम ने कहा कि भारत का तिरंगा युद्ध क्षेत्र में भी सुरक्षा की गारंटी बन जाता है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय सैनिकों को बुलेटप्रूफ जैकेट नहीं मिलती थी। लेकिन भाजपा ने सैनिकों को बचाने के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट दी। इसके साथ ही उन्होंने वन रैंक वन पेंशन की बात भी की। जहां एक ओर पीएम मोदी ने सैनिकों की बात और भारतीय सेना की बात कर पौड़ी गढ़वाल के वोटरों को साधने की कोशिश की है। तो वहीं मां गंगा की बात कर हरिद्वार के वोटरों को भी लुभाने की बात कही है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पवित्र हरकी पैड़ी को गंगा के किनारे ना मान कर एक नहर के किनारे है ऐसा कहती है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने राम मंदिर की बात भी की। दरअसल इस बार टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार में बीजेपी के लिए अपनी सीट बचाना इतना आसान भी नहीं है। पौड़ी में गणेश गोदियाल तो टिहरी में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में युवा नेता बॉबी पंवार कड़ी टक्कर दे रहे हैं। वहीं हरिद्वार में कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के अपने पुत्र कांग्रेस प्रत्याशी बीरेंद्र सिंह रावत के समर्थन में भाजपा को जोरदार टक्कर दे रखी है। ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी के लिए इन तीन सीटों को बचाए रखना और बड़े रिकार्ड मतों के अंतर से जीत दर्ज करना इतना आसान भी नहीं है।