पूर्व सीएम हरीश रावत ने चुनावी समर में उछाला हाकम सिंह का मुद्दा
हरदा का बड़ा बयानः हाकम सिंह के दोस्तों को सबक सिखाइये,इनके हाथ नकल, परीक्षा पत्र रद्द कराने आदि कई खेलों से सने हैं
देहरादून। पूर्व सीएम एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने चुनावी रण में उतरने से भले ही दूरी बनाई है लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबले के लिए लगातार मोर्चे पर डटे हुए है। उन्होंने चुनावी समर में एक बार फिर पूर्व में उत्तराखंड की सरकारी भर्तियो में हुए भ्रष्टाचार और हजारों बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर पेपर लीक करने के आरोपी रहे पेपर लीक के मास्टरमाइंड भाजपा के पूर्व नेता हाकम सिंह का मुद्दा उछाल दिया है। हरिद्वार लोकसभा सीट से अपने पुत्र एवं कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत के चुनाव प्रचार में जूटे पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा सरकार की नीतियों पर सियासी हमला बोलते हुए लोगों को सावधान होने की अपनील कर रहे है। सोशल मीडिया पर मंगलवार को एक फेसबुक पोस्ट में पूर्व सीएम हरीश रावत ने लिखा है कि बेरोजगार दोस्तो उनके सम्मानित अभिभावको, पिछले साढ़े सात साल भाजपा ने आपके अरमानों को कुचला है। हरीश रावत के कार्यकाल में 3 साल में 32,000 लोगों को सरकारी नौकरी मिल सकती है, 18000 का अध्याचन जारी हो सकता है, तो यह साढ़े सात साल का हिसाब कौन देगा? इनके हाथ नकल, परीक्षा पत्र रद्द कराने आदि कई खेलों से सने हैं। आप जानते हैं कि हाकम सिंह कौन है? आप यह भी जानते हैं कि हाकम सिंह का हाकम कौन है? आपको वह भाजपाई जो हाकम सिंह का हाकम है, कहीं चुनाव लड़ता और कहीं चुनाव लड़ाता दिखाई देगा। भाजपा के लोगों के चेहरे आपके अरमानों के खून से रंगे हुये हैं। यह हाकम सिंह के दोस्तों को सबक सिखाइये, एक ही रास्ता है कांग्रेस-कांग्रेस, कांग्रेस। हमारा वादा है राष्ट्रीय स्तर पर भी और स्थानीय स्तर पर भी 30 लाख पद केंद्र में भरेंगे, 60-70 हजार पद जो यहां रिक्त हैं, उनको राज्य में भरेंगे। प्रत्येक डिप्लोमा होल्डर या ग्रेजुएट को अप्रेंटिसशिप करवाएंगे, लगभग ₹1,00,000 वजीफे के तौर पर देंगे। पहली नौकरी, पहले काम की गारंटी और दूसरी तरफ भाजपा फिर कोई नया हाकम सिंह पैदा करेगी और आपके अरमानों का खून करेगी। सावधान उत्तराखंड !