किच्छा मार्ग पर एमएनए की अगुवाई में अतिक्रमण हटाया

0

रुद्रपुर,19 सितम्बर। मुख्य नगर आयुक्त जयभारत सिंह की अगुवाई में आज किच्छा मार्ग पर सफाई अभियान के दौरान सड़क के दोनों ओर लोगों द्वारा किये गये अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। वहीं एक दुकान मे पॉलिथीन पाये जाने पर दुकान स्वामी का चालान किया तथा मार्ग किनारे ठेला लगाकर फल बेचने वाले विक्रेता का 400 रूपए चालान कर दिया। इससे पूर्व एमएनए की अगुवाई में निगम की टीम किच्छा मार्ग पर पहुंची जहां तीनपानी के समीप आलम बिरयानी प्रतिष्ठान पर किये गये अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया। साथ ही समीप ही लगायी गयी कई फ्रलैक्सियों व साइन बोर्डों को भी हटा दिया गया। टीम ने मार्ग किनारे झोपड़ी में पॉलिथीन पाये जाने पर वहां मौजूद व्यापारी का चालान कर दिया। टीम इससे आगे बढ़ी तो सड़क किनारे ठेले पर फल बेचता व्यक्ति दिखायी दिया। जब एमएनए ने उसका 200 रूपए का चालान काटना चाहा तो समीप खड़े भाजपा नेता ने गरीब व्यक्ति बताकर चालान न करने की गुहार लगायी जिस पर एमएनए ने चालान शुल्क बढ़ाकर 300 रूपए और फिर 400 रूपए कर दिया। एमएनए के तेवर देखकर भाजपा नेता खामोश हो गया। जिसका खामियाजा ठेला स्वामी को भुगतना पड़ा। एमएनए जयभारत ने कहा कि किसी भी दशा में अतिक्रमण व पॉलिथीन का भण्डारण व उपयोग बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.