नैनीताल जिला सहकारी बैंक में लाखों रुपये के घोटाले का आरोप

0

-निर्भय-
हल्द्वानी। किसान सेवा सहकारी समिति के प्रतिनिधि नवीन चंद्र भट्ट ने नैनीताल जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भ्ाट्ट ने मुख्यमंत्री, निबंधक आदि से बैंक की अनियमितताओं की शिकायत की है। वहीं अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने आरोपों को खारिज किया है। उनका कहना है कि प्रतिनिधि बैंक का होता है। किसान सेवा सहकारी समिति में प्रतिनिधि होता ही नहीं है। जहां तक हल्द्वानी किसान सेवा सहकारी समिति का सवाल है वहां नवीन चंद्र भट्ट नाम का कोई व्यक्ति है ही नहीं। यह सरासर फर्जी और निराधार शिकायत है। वहीं मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में नवीन चंद्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेस शासन में वर्ग 4 के पदों पर तत्कालीन मंत्री की मिलीभगत से लाखों रुपये रिश्वत देकर नियुक्तियां की गई। इनमें अधिकांश बैंक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी के सगे, संबंधी और रिश्तेदार हैं। बैंक की भवाली शाखा में 2017-18 में अध्यक्ष नेगी की मिलीभगत से नियमित कर्मचारियों द्वारा फर्जी एफडी बनाकर 20 लाख रुपये का गबन किया गया। ये कर्मचारी नेगी के ही संबंधी हैं। निबंधक की अनुमति के बगैर बैंक अध्यक्ष और बैंक के बोर्ड के निदेशकों, महाप्रबंधक और उप निबंधक कुमाऊं के बैंक खातों में एक-एक लाख रुपये की धनराशि ट्रांसफर की गई। 2017-18 में नेगी को शाखाओं के निरीक्षण के लिए इनोवा गाड़ी उपलब्ध कराई गई। इसमें चार लाख के डीजल का खर्च दिखाया गया। जबकि नेगी ने किसी भी शाखा का निरीक्षण, भ्रमण नहीं किया। कृषक सदस्यों का फल बीमा की राशि सदस्यों के ऋण खातों में क्रेडिट की गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.