बिग ब्रेकिंग: डेरे के वर्चस्व को लेकर की गई थी बाबा तरसेम सिंह की हत्या
कारसेवा बाबा तरसेम सिंह की हत्या का सौदा 10 लाख रुपए में हुआ था
नानकमत्ता(उद संवाददाता)। कारसेवा बाबा तरसेम सिंह हत्याकाण्ड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस हत्याकाण्ड को अंजाम देने की साजिश में शामिल चार लोगों को पुलिस ने शाहजहांपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। जबकि चौथा आरोपी अमनदीप उर्फ काला गुरुद्वारे का सेवादार है। हत्या के षडयंत्र के आरोप में पकड़े गए चार अभियुक्ततों में से तीन दिलबाग सिंह, बलकार सिंह और हरमिंदर यूपी के शाहजहांपुर और पीलीभीत जिले के रहने वाले हैं। वहीं बृहस्पतिवर को नानकमत्ता थाने में हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आरोपियों के मदमदगारों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एसएसपी ने गिरफ्तार संदिग्धों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हत्याकांड सोची समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया है।हत्याकांड में सहायता करने वाले 04 आरोपियों को मय दो वाहन (कार) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर विभिन्न राज्यों में दर्जनों से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं।दोनो शूटर पिछले 19 मार्च को नानकमत्ता आ चुके थे और रीठा साहिब तक रेकी की गई। अमनदीप को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गये और बाबा की रेकी की गई।बाबा तरसेम के दिनचर्या की सूचना रोजाना दी जाती थी। दोनो आरोपी एक बार शहजहापुर, एक बार बाजपुर जाकर पैसे लाते है और फिर हथियार व अन्य गाईडेंस लेने जाते थे। सभी गतिविधियां सीसीटीवी में कैद हो गई है। दोनो शूटर 14 मार्च को मुख्य हैंडलर शहजहापुर निवासी दिलबाग सिंह के पास गये थे। दोनो शूटरों को 60 हजार रूपये दिये जाते है। इसके बाद एक और साथी के पास जाते है दो नये कीपैड फोन और सिम खरीदते हैं। मोबाईल फोन दिलाने वाले को हिरासत में लिया गया है। एसएसपी ने बताया कि डेरे के वर्चस्व को लेकर बाबा तरसेम सिंह की हत्या की गई थी। बाबा तरसेम सिंह की सम्पत्ति को कब्जाने के लिए षडयंत्र रचा गया । 28 मार्च को सुबह दो बाईक सवार बदमाशों ने 315 बोर की रायफल से फायरिंग कर बाबा तरसेम सिंह की हत्या की गई। हत्याकांड में शामिल आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर कार्यवाही कर रही है। एसएसपी ने बताया कि एसआईटी इस केस में तत्परता से काम कर रही है। उन्होंने बताया कि सर्वजीत सिंह और अमरजीत उर्फ बिट्टा को चिहिन्त कर लिया गया है। बताया जाता है कि पकड़े गये लोग बदमाशों के साथ वारदात को अंजाम देने और उनके फरार होने में मददगार बने थे। जल्द ही हत्यारों को भी गिरफ्तार किये जाने की संभावना है। बता दें 28 मार्च को बाइक सवार दो बदमाशों ने डेरा कार सेवा के जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी और फरार हो गये थे। पुलिस घटना के बाद से ही बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई राज्यों की खाक छान रही है। सीसी टीवी फुटेज के सहारे पुलिस बदमाशों की पहचान कर चुकी है। पुलिस के मुताबिक हत्याकाण्ड को अंजाम देने वाले दोनों बदमाश भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में आ सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने शाहजहांपुर क्षेत्र से कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पकड़े गये ये लोग बदमाशों के फरार होने में मददगार रहे थे। वहीं थाने में कड़ी सुरक्षा में बाबा तरसेम सिंह के हत्यारों को शह देने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। बता दें पुलिस ने हत्यारों की मदद करने वाले करीब आधा दर्जन लोगों को यूपी व उत्तराखण्ड से हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। पुलिस ने हत्यारोपी अमरजीत सिंह की पत्नी व पुत्र को भी हिरासत में लिया है। दोनों से पुलिस को कुछ अहम सुराग भी मिले हैं। पुलिस परिजनों से पूछताछ के साथ हत्यारों पर सरेंडर करने का दबाब बना रही है। हत्यारे पूर्व में ही सोशल मीडिया पर परिजनों को परेशान न करने की धमकी दे चुके है। बाबा तरसेम सिंह की हत्या का सौदा 10 लाख रुपए में हुआ था।
हत्या के आरोपियों पर इनाम बढ़ाकर 50-50 हजार रुपये रखा गया
नानकमत्ता डेरा कार सेवा के जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की हत्या के सात दिन बाद भी पुलिस को कामयाबी हाथ नही लगी है। हत्या के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की ओर से उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब सहित पांच राज्यों में दबिश देने का दावा किया जा रहा है। पुलिस ने हत्या के आरोपियों पर इनाम बढ़ाकर 50-50 हजार रुपये कर दिया है। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि हत्या के मामले में डीआईजी स्तर पर सर्वजीत सिंह और अमरजीत सिंह पर 25-25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था, जिसे बढ़ाकर 50 हजार कर दिया है। उन्होंने बताया कि यूपी, हरियाणा, पंजाब समेत पांच राज्यों में आरोपियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई चल रही है। हत्याकांड के खुलासे के लिए साइबर एक्सपर्ट को भी लगाया गया है, साथ ही स्थानीय स्तर पर भी कई लोगों से पूछताछ की जा रही है।