उधमसिंहनगर जिले से बड़ी खबर – स्विफ्ट कार से 33 लाख रुपए की नगदी बरामद
पकड़े गए युवक अपने को उत्तरांचल इस्पात कंपनी का बता रहे कर्मचारी
काशीपुर। संसदीय चुनावों के मद्देनजर क्षेत्र में सक्रिय आईटीआई पुलिस टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर चेकिंग के दौरान एक शिफ्ट डिजायर कार के डैश बोर्ड से 33 लाख रूपयों की नगदी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक कार में तीन लोग सवार थे।
जानकारी के मुताबिक उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आईटीआई पुलिस आईजीएल फैक्ट्री के समीप दोहरी परसा के पास वाहनों की सघन जांच पड़ताल में जुटी थी इसी दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर उधर से होकर गुजर रही एक काले रंग की शिफ्ट डिजायर कार संख्या यूके 18 जी/4005 को पुलिस ने शक के आधार पर रोक लिया। तलाशी के दौरान कार के डैशबोर्ड से पुलिस को 33 लख रुपए की नगदी बरामद हुई। कार में कुल तीन लोग सवार थे। पुलिस की कड़ी पूछताछ में तीनों ने अपना नाम आवास विकास काशीपुर निवासी मानवेंद्र दास पुत्र एमके दास, द्रोण बिहार काशीपुर निवासी अमित कुमार पुत्र गुलाब सिंह तथा तीसरे ने अपना नाम मोहल्ला जसपुर खुर्द थाना आईटीआई निवासी गुरदीप सिंह पुत्र प्रीतम सिंह बताया। पुलिस की पूछताछ में तीनों ने बताया कि वह तीनों सुल्तानपुर पट्टी स्थित उत्तरांचल इस्पात नामक फैक्ट्री में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि यह रकम कंपनी की है। पुलिस टीम ने बाजपुर क्षेत्र में सक्रिय एफ एस टी टीम को मौके पर बुला लिया। कार की डैशबोर्ड से 500 रुपए के 6460 नोट यानी 32 लाख 30 हजार ,200 रुपए के ढाई सौ नोट 50 हजार,100 रुपए के 200 नोट कुल 20 हजार टोटल 33 लाख रुपए बरामद हुए। पूछताछ करने पर बरामद रकम के बारे में तीनों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा सका। खबर लिखे जाने तक आईटीआई पुलिस वैधानिक कार्यवाही में जुटी है।