रूद्रपुर में पीएम मोदी चुनावी जनसभा से करेगे सियासी महासंग्राम का आगाज : मोदी ग्राउंड तक सड़के हुई चकाचक

0

कुमाऊं मंडल की दोनों लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के समर्थन में नमो के आगमन को लेकर हो रही  भव्य तैयारियां 
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। कल रूद्रपुर में नमो के आगमन को लेकर भव्य तैयारियां हो रही है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था एवं जनसभा में पहुंचने के लिए यातायात रूट 24 घंटे पहले ही लागू कर दिया गया है। नगर के विभिन्न क्षेत्रों में आंतरिक मार्गाे पर बैरिकेटिंग कर सड़कों को चकाचक कर दिया गया है। दो दिन पूर्व ही पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा प्रस्तावित हुई है और 48 घंटे के भी किच्छा बाईपास मार्ग पर संजय नगर खेड़ा सेे मोदी ग्राउंड तक नगर निगम एवं लोनिवि के सैकड़ों मजदूर मोदी मैदान तक साफ सफाई कर डिवाईडरों को रंग रोगन कर चकाचौध कर दिया है। वहीं मार्ग किनारे जमी हुई मिट्टी और घासफूस उखाड़ने के साथ ही सड़कों पर बने हुए गड्ढेे भी पाट दिये गये हैं । प्रशासन ने मोदी मेैदान की सुरक्षा बढ़ा दी है। मोदी मैदान में अतिक्रमण कर रह रहे सैकड़ों झोपड़ी झुग्गी वालों को भी हटा दिया गया है। उत्तराखंड में 2024 के लोकसभा चुनाव का बिगुल बजाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की पहली जनसभा की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। रूद्रपुर में मंगलवार को आयोजित होने वाली चुनावी जनसभा में कुमाऊं मंडल की दोनों लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के समर्थन में पीएम मोदी चुनावी जनसभा कर सियासी महासंग्राम का आगाज करेगे। कुमांऊ मंडल में अल्मोड़ा की आरक्षित लोकसभा सीट से अजय टम्टा और नैनीताल ऊधमसिंहनगर सीट से केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट को चुनावी मैदान में उतारा गया है। पीएम मोदी की जनसभा में प्रदेशभर से भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही हजारों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। ऊधमसिंहनगर जिला प्रशासन ने मोदी ग्राउंड में मंच की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वहीं भाजपा संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मोदी मैदान में डेरा डाल दिया है। बताया जा रहा है कि आज पीएम मोदी की जनसभा के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट आज शाम रूद्रपुर पहुंचकर पीएम मोदी के भव्य स्वागत की रूपरेखा को अंतिम रूप देंगे। सम्भावना जताई जा रही है कि मोदी जनसभा के साथ रोड शो भी कर सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.