प्रकाश जोशी ने दिग्गज नेताओं के साथ निकाला रोड शो

0

बाजपुर (उद संवाददाता)। लोकसभा चुनाव को नजदीक आते ही सभी पार्टियों ने अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है । लगातार भाजपा एवं कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्रों का दौरा करने में लगे हुए हैं और लगातार जनसभाएं भी कर रहे हैं। इसी के तहत कांग्रेस सांसद प्रत्याशी प्रकाश जोशी बाजपुर पहुँचे। जहाँ पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। रोड शो में सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पार्टी समर्थक उपस्थित रहे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पूर्व विधयक संजीव आर्य, सपा यूथ ब्रिगेड के महासचिव अरविन्द यादव, नगर पालिका अध्यक्ष गुरजीत सिंह मौजूद रहे। रोड शो नगर से होता हुआ भगत सिंह चौक पहुँचा, जहाँ शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए किसानों के ध्रना स्थल पर भी पहुँचा, किसानों से भी वार्ता की। इस दौरान किसान नेता रंजीत सिंह सोनू ने कहा कि चाहे भाजपा हो या कांग्रेस किसी भी पार्टी के नेता ने हमसे ये नहीं कहा कि आप चुनाव का बहिष्कार न करें केवल प्रशासन ही हमसे मतदान करने को बार बार आग्रह कर रहा है। पूर्व विधयक संजीव आर्य भाजपा नेताओं की तुलना 20 गाँवों के भूत से कर दी। उन्होंने कहा किसान 244 दिनों से 20 गाँवों की भूमि के मालिकाना हक के लिए आंदोलन कर रहे है । इसके बाद भी यदि 20 गाँवों के भूत जीत जाते हैं तो उन्हें किसी भी आंदोलन का कोई फर्क नहीं पड़ता। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि हम इस चुनाव में उन मुद्दों को सामने लाना चाहते हैं जिससे देश एवं प्रदेश की जनता प्रभावित हुई है। महँगाई, बेरोजगारी, पलायन सबसे बड़ी समस्या है। खनन माफियाओं का राज चल रहा है, कघनूनी व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो चुकी हैं। सभा के दौरान सांसद प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने कहा कि पार्टी ने एक जिम्मेदारी मुझे दी है और पार्टी पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी। राष्ट्रव्यापी गठबंध्न के चलते सभी लोग मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं समर्थन भी मिल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.