प्रधानमंत्री मोदी की रैली को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम: मोदी मैदान के आस-पास की सभी दुकानों को दो दिन के लिए बंद
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कल 2 अप्रैल को किच्छा बाईपास रोड पर स्थित मोदी मैदान में आयोजित होने जा रही चुनावी रैली की तैयारियां लगभग पूरी हो गयी है। रैली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को अभेद बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। जिसके लिए जहां महानगर में यातायात व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया गया है। मुख्य मार्ग को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्गों के मुहाने पर बेरिकेटिंग लगाने का काम भी पूरा हो गया है । नैनीताल रोड़ पर अटरिया मोड़ से लेकर डीडी चौक तक व डीडी चौक से किच्छा बाईपास मार्ग पर मोदी मैदान तक सड़क के दोनों ओर भारी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात कर दिये गये हैं। खेड़ा पुल से लेकर मोदी मैदान तक सड़क के दोनों ओर बैरिकेटिंग की गयी है। इसके साथ ही विकास भवन गेट, एसएसपी कार्यालय गेट, जिला चिकित्सालय गेट, मेडिकल कालेज गेट, रोड़वेज गेट, अम्बेडकर पार्क तिराहा, इन्द्रा चौक आदि स्थानों पर भी ड्यूटी पर पुलिस कर्मी मुस्तैद दिखाई दे रहे हैं। रैली स्थल पर नगर व आस पास क्षेत्रों के निवासी भारी संख्या में लोगों के आने की संभावनाओं को देखते हुए मोदी मैदान व इसके आस पास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक चौबंद किया गया है।डॉग स्क्वायड व बम निरोधक दस्ता मोदी मैदान व इसके आस पास के स्थलों का गहनता से निरीक्षण कर रहा है। सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की चूक न हो इसके लिए पुलिस अधिकारी निरंतर पैनी नजर जमाये हुए हैं। इसमें ड्रोन कैमरे की भी मदद ली जा रही है। इधर कार्यक्रम स्थल पर मंच का निर्माण अंतिम चरण पर है। जिसके आस पास सुरक्षा कर्मी तैनात हैं। मंच पर किन जनप्रतिनिधियों को स्थान दिया जाना है। इसकी सूची भी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श करने के बाद तैयार कर उसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर रैली के सम्पूर्ण आयोजन की ड्रोन कैमरे के द्वारा वीडियो बनाने की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। वहीं चप्पे चप्पे पर खुफिया पुलिस की संदिग्ध लोगों पर संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रहेगी। रैली स्थल पर जाने से पूर्व मोदी मैदान में लोगों की मैटल डिटेक्टर व अन्य सुरक्षा यंत्रों से जांच भी की जायेंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कल होने जा रही रैली को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं। सुरक्षा लिए गंगापुर रोड को जीरो जोन घोषित किया गया है। साथ मोदी मैदान के आस-पास की सभी दुकानों को दो दिन के लिए बंद करवा दिया गया है। पुलिस प्रशासन ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर आज रिहर्सल भी की। बता दें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रूद्रपुर में पांचवी रैली होने जा रही है। इस बार प्रधानमंत्री की रैली को लेकर सुरक्षा के इंतजाम पहले से भी सख्त है। इसका कारण यह भी है कि पिछले दिनों नानकमत्ता में हुए बाबा तरसेम सिंह हत्याकाण्ड के चलते जिले में रेड अलर्ट किया गया है। जिसके चलते पुलिस प्रशासन प्रधानमंत्री की रैली के दौरान सुरक्षा में कोई चूक नहीं होने देना चाहते। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिए गंगापुर मोड़ से जेपीएस चौराहे तक के क्षेत्र को जीरो जोन घोषित किया है। दोनों ओर बैरिकेटिंग लगायी है साथ ही मोदी मैदान के कोने पर स्थित सब्जी मण्डी को भी दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। मोदी मैदान के सामने स्थित दुकानों को भी दो दिन के लिए बंद कराया गया है। दोपहर को पुलिस प्रशासन ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर रिहर्सल भी की। साथ ही दोपहर को कैबिनेट मंत्री सोरभ बहुगुणा ने मोदी मैदान में चल रही तैयारियों का जायजा भी लिया। सुरक्षा के लिए पूरे इलाके में आईटीबीपी और पुलिस के जवान कल शाम से ही तैनात कर दिये गये हैं।