आखिर कहां से मिली थी रायफल: पीलीभीत के रास्ते बीसलपुर शाहजहांपुर की ओर भागे बाईक सवार शूटर !
नानकमत्ता। बाबा तरसेम सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए यूएसनगर पुलिस ने दबिश की रफ्तार तेज कर दी है। सूत्रों के अनुसार यूएसनगर पुलिस ने यूपी में दबिश देकर चार संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इधर कथित हत्यारोपियों की तरफ से एक और पोस्ट सोशल मीडिया पर डाले जाने से भी सनसनी मची है। फिलहाल उत्तराखंड और यूपी के पुलिस अधिकारी इस सम्बंध में कुछ बताने को तैयार नहीं है। डेरा कारसेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले बदमाश बाइक से ही उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर- लखीमपुर के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में हैं। इस बीच पुलिस को इनपुट मिले कि बाइक सवार शूटर पीलीभीत के रास्ते बिसलपुर शाहजहांपुर की ओर भाग रहे हैं। ऐसे में पुलिस की अलग-अलग टीम सीसीटीवी फुटेज की मदद से बाइक सवार शूटरों के पीछे-पीछे है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार शूटरों की पहचान हो चुकी है। पुलिस टीम उनके पीछे लगी है, जल्द बदमाश गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। पुलिस की दो-तीन टीम उनका पीछा करते हुए पीलीभीत पहुंची। वहां मिले फुटेज के आधार पर पुलिस टीम शूटरों का पीछा कर रही है। आशंका है कि शूटर शाहजहांपुर लखीमपुर खीरी के रास्ते नेपाल की ओर भाग सकते हैं। ऐसे में पुलिस ने नेपाल से सटे बार्डर पर भी अलर्ट कर दिया है। एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि शूटर की पहचान हो चुकी है। उनकी गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है। कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, जल्द शूटर गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।गुरुवार तड़के नानकमत्ता में डेरा कारसेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी में कैद बाइक सवार दो सिख हत्यारोपितों की तलाश में पुलिस की 15 टीम जुटी हैं। सराय से मिले शूटरों के आधार कार्ड से उनकी पहचान भी पुलिस कर चुकी है। बाद में पुलिस ने शूटर सर्वजीत सिंह और अमरजीत सिंह उर्फ बिðा के साथ ही संदेह के आधार पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री नानकमत्ता साहिब के प्रधान और सेवानिवृत्त आइएएस हरबंस सिंह चुघ, तराई महासभा के उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह संधू और गुरुद्वारा श्री हरगोविंद सिंह रतनपुरा नवाबगंज के मुख्य जत्थेदार बाबा अनूप सिंह पर मुकदमा दर्ज किया।