आरएएन विद्यालय बना राज्य स्तरीय विजेता
रुद्रपुर। राज्य परियोजना प्रबंधन ग्रुप नमामि गंगे उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में आरएएन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों अनन्या शर्मा, ऋषित सैनी व अंश अग्रवाल ने जूनियर वर्ग से तथा आर्यन गर्ग, आयुष भसीन व आयुष अग्रवाल ने सीनियर वर्ग में अन्य टीमों को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसके पश्चात गत 16 सितम्बर को आयोजित राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में दोनों टीमों ने पुनः अन्य टीमों को पराजित कर जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि सीनियर ग्रुप ने चतुर्थ स्थान प्राप्त करते हुए जिले में विद्यालय का नाम रोशन किया। सभी विजेताओं को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पेयजल मंत्री प्रकाश पंत, सांसद राज लक्ष्मी शाह, कार्यक्रम अध्यक्ष सचिव राघव लांगरा ने जूनियर ग्रुप को 40हजार रूपए व प्रमाण पत्र तथा सीनियर ग्रुप को 15हजार रूपए नकद प्रमाण पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर आर्यन स्कूल के संस्थापक विंग कमांडर एचके राय, निदेशक मोहित राय, संचालिका निधि राय, मधु राय, प्रधानाचार्या भावना भनोत ने सभी विद्यार्थियों व उनके परिजनों को बधाई देते हुए छात्र छात्रओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।