दो अप्रैल को रुद्रपुर में जनसभा करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,तैयारियां शुरू
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो अप्रैल को नैनीताल- ऊधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के रुद्रपुर में जनसभा करेंगे। पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने पीएम की जनसभा तय होने की पुष्टि की है। भाजपा ने पीएम मोदी की जनसभा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रधानमंत्री दो अप्रैल को 12 बजे रुद्रपुर में जनसभा करेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभाएं भी तय हो गई हैं। वह तीन अप्रैल को पिथौरागढ़ व विकासनगर में जनसभा करेंगे। गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी पिछले 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उत्तराखंड में अपने चुनावी कैंपेन से सियासी माहौल को धार देने के लिए पहुंच चुके है। अब एक बार फिर 2024 के लोकसभा चुनाव के सियासी रण में हैट्रिक चांस के लिए रूद्रपुर में तैयारियों को लेकर भाजपा जुट गई हैं । तराई और पहाड़ की सियासी जमीन पर पीएम मोदी की जनसभा से भाजपा को वोटबैक को पोलराईज करने का अवसर मिल सकता है। जबकि विपक्षी दलों को एक बार फिर पीएम मोदी के मैजिक से कड़ी चुनौती का सामाना करना पड़ सकता है। नैनीताल ऊध्मसिंहनगर की लोकसभा सीट से इस बार भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट और कांग्रेस के युवा प्रत्याशी प्रकाश जोशी के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है। टिहरी और गढ़वाल लोस सीट पर सबसे अधिक डिमांड पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ और अमित शाह की है। माना जा रहा है कि यदि पीएम की ओर से तीन रैलियों की अनुमति मिली तो इनमें से एक श्रीनगर गढ़वाल या ऋषिकेश के आसपास किसी स्थान पर हो सकती है। पार्टी पीएम की रैली के लिए ऐसा स्थान चुनेगी जहां से दोनों संसदीय क्षेत्रों में संदेश जाए। पीएम के बाद गढ़वाल सीट पर योगी आदित्यनाथ की भी जनसभाएं होंगी। पार्टी श्रीनगर गढ़वाल और कोटद्वार में योगी की जनसभा कराने की सोच रही है। यदि पीएम की जनसभा श्रीनगर में होगी तो योगी की जनसभा चमोली या रुद्रप्रयाग जिले में कराई जा सकती है। इनके अलावा राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी की जनसभाएं भी दोनों चुनाव क्षेत्रों में कराने पर विचार हो रहा है। पांचों लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों का प्रचार करने के लिए राज्य के नेताओं में सबसे अधिक मांग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की है। पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्रियों, कैबिनेट मंत्रियों और संगठन के पदाधिकारियों को भी स्टार प्रचार बनाया है।