डीजीपी अभिनव कुमार ने लिया घटनास्थल का जायजा
नानकमत्ता(उद संवाददाता)। डेरा कार सेवा के जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की हत्या के बाद उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर घटना का स्थल का जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों को जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए। डीजीपी अभिनव कुमार दोपहर नानक सागर हेलीपैड उतरे। जहां से सीधे डेरा कार सेवा पहुंचे। यहां उन्होंने घटना स्थल पर पहुंचकर एसपी डॉक्टर मंजूनाथ टीसी से पूरी घटना की जानकारी ली। उन्होंने अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा किए जा रही कार्रवाई पूरी कार्रवाई का अपडेट भी लिया। डीजीपी ने एसएसपी और थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव नानकमत्ता से भी घटना के बाद हथियारों की गिरफ्तार की कार्रवाई के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि घटना बड़ी है जो सनसनी के साथ संवेदनशील भी है। डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि घटना में जिन लोगों का भी हाथ है उन्हें बेनकाब किया जाये।