राज्य की कानून व्यवस्था पर कांग्रेस का हमला: अपराधियों का चल रहा स्वर्णिम काल ,एसएसपी को हटाने की मांग

0

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। उत्तराखंड में लोकसभ चुनाव की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सिख समाज के प्रमुख तीर्थ स्थल श्री नानकमत्ता गुरूद्वारा साहिब में सरेआम डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं राज्य की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किये है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई । बाजुपर से कांग्रेस के विधायक यशपाल आर्य ने कहा भाजपा राज में डेरा प्रमुख भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के डेरा कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या नहीं बल्कि कानून व्यवस्था की भी हत्या है। भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था एकदम ध्वस्त है। अपराधियों का स्वर्णिम काल चल रहा है। वहीं नानकमत्ता बाबा तरसेम की हत्या मामले में कांग्रेस से किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ हत्या की खबर पाकर मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी को हटाने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.