कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने किया नामांकन दाखिल : कहा ..इस बार उन्हें जिताना चाहती है गढ़वाल की जनता

0

जनसभा में गणेश गोदियाल ने कहा: प्रथम सीडीएस विपिन रावत की मौत मौत कैसे हुई,इसका खुलासा नहीं हो पाया
पौड़ी। संसदीय सीट से बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने नामांकन दाखिल कर लिया है। आज नामांकन का आखिरी दिन है। बुधवार को पौड़ी से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन के बाद रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा में गणेश गोदियाल ने पौड़ी लोकसभा सीट के मतदाताओं से आगामी 19 अप्रैल के भारी संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा की जनविरोधी सरकार में जनता महंगाई ,भ्रष्टाचार और बरोजगारी से जनता त्रस्त है। साथ ही राजनीतिक दलों का उत्पीड़न कर रही है। उन्होंने कहा कि इस बार गढ़वाल की जनता उन्हें जिताना चाहती है।  उन्होंने कहा कि हमें स्टार प्रचारकों की जरूरत नहीं है। उत्तराखंड की जनता व संगठन के लोग ही उनके स्टार प्रचारक है। कहा कि बीजेपी की सरकार 10 साल से है लेकिन इस कार्याकाल में अच्छे दिन क्या हुआ। इसके साथ उन्होंने काला धन पर भी भाजपा को आड़े हाथों लिया। कहा कि पीएम मोदी ने विदेशों से कालाधन लाने की बात कही थी, साथ ही लोगों के खाते में 15- 15 लाख रुपये आने का वादा किया था, लेकिन आज तक न तो काला धन वापस आया, ना ही लोगों के खाते में 15 लाख रुपये आए। इसके अलावा उन्होंने भूकानून, मूल निवास समेत तमाम मुद्दों पर बात कही। साथ ही प्रथम सीडीएस विपिन रावत की मौत की जांच पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि उनकी मौत कैसे हुई। इसका खुलासा नहीं हो पाया। इस दौरान पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, सुरेंद्र सिंह नेगी, नरेंद्रगर से पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत ,रणजीत रावत, प्रो. जीतराम, मनोज रावत  आदि ने जनता को संबोधित किया।
जानकारी के लिए बता दिए लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तराखंड की पांच सीटों पर अभी तक 26 उम्मीदवार पर्चा भर चुके हैं। आज नामांकन का आखिरी दिन है। भाजपा समेत अन्य दलों और निर्दलीय प्रत्याशी भी अंतिम दिन नामांकन करेंगे। निर्वाचन आयोग की ओर से दी जानकारी के अनुसार गढ़वाल सीट से अभी तक आठ, हरिद्वार और टिहरी से छह-छह, अल्मोड़ा और नैनीताल सीट से तीन-तीन उम्मीदवार नामांकन कर चुके हैं।

उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी आशुतोष नेगी ने किया नामांकन
देहरादून। पौड़ी गढ़वाल लोकसभा संसदीय सीट पर उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी आशुतोष नेगी ने नामांकन किया है। इस मौके पर अंकिता भंडारी के माता-पिता उनके प्रस्तावक के तौर पर मौजूद रहे। बता दें कि आशुतोष नेगी लंबे समय से उत्तराखंड के क्षेत्रीय मुद्दों पर संघर्षरत हैं। पौड़ी गढ़वाल सीट से उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी आशुतोष नेगी ने नामांकन कर लिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल बलूनी के रोड शो और जनसभा में पौड़ी पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत तमाम भाजपा नेताओं ने देवभूमि में हुए अंकिता निर्मम हत्याकांड पर चुप्पी साध ली है। परिवार संघर्ष कर रहा है कि उनकी बेटी को न्याय मिले लेकिन सरकार मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। आशुतोष नेगी ने कहा कि पहाड़ की बेटी को न्याय दिलाने के लिए संसद तक आवाज उठाने की कोशिश कर रहे हैं इसको लेकर उन्होंने सत्ता के गलियारों रास्ता अख्तियार किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा की अगर जनता ने साथ दिया तो वे प्रदेश में सशक्त भू-कानून और मूल निवास जैसे मुद्दों समेत महिलाओं की आवाज को संसद तक पहुंचाने का काम करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.