हल्द्वानी में पुस्तक मेले का भव्य शुभारंभ

पंचायत स्तर पर बनाया जाएगा एक-एक पुस्तकालयः धन सिंह

0

हल्द्वानी, 24 जून। रामलीला मैदान हल्द्वानी में राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के तत्वावधान में हल्द्वानी पुस्तक मेले का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद भगत सिंह कोश्यारी एवं विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डा- धन सिंह रावत, न्यास के अध्यक्ष बलदेव शर्मा एवं डीएम विनोद कुमार सुमन ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डा- धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में उच्च शिक्षा को सुधारने का उन्होंने संकल्प ले रहा है। वे हर हाल में उच्च शिक्षा सुधार कर ही दम लेंगे इसके लिए भले ही उन्हें कितना ही विरोध क्यों न सहना पड़े। उन्होंने कहा कि राज्य के 52 महा विद्यालयों को 2-2 करोड़ रुपये दिए गए हैं तथा कक्षा में उपस्थित न रहने वाले छात्र-छात्रओं को परीक्षा से रोका जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर सेमेस्टर प्रणाली संचालित करने के पक्ष में नहीं है। इसके लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद फैसला लिया जाएगा। सभी महाविद्यालयों में लाइब्रेरी स्थापित करना भी उनका लक्ष्य है। प्रदेश के प्रत्येक गांव में पंचायत स्तर पर एक-एक पुस्तकालय बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायतघरों के जुए के अड्डों में तब्दील होने पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ज्ञान के भंडार रूपी पुस्तकालयों की स्थापना की जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी पूर्व समितियों को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे पूरा गांव नशामुक्त होगा इसके लिए एक लाख की प्रोत्साहन भी दी जाएगी। अब तक 27 गांव नशामुक्त हो चुके हैं। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि हल्द्वानी कुमाऊं का प्रवेश द्वार है, यहां पर सभी को व्यापारिक गतिविधियों के लिए आना पड़ता है। लेकिन अब यह ज्ञान विज्ञान का शहर बनकर भी उभर रहा है जो सराहनीय है। उन्होंने धन सिंह रावत को मंझा हुआ नेता बताते हुए कहा कि ज्ञानवर्धन से नित नई खोज होती है। वैसे राजनीति में धन सिंह रावत जैसे मंझे हुए नेता पैदा हुए हैं। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा के एक युवक ने जीरो के माध्यम से क, ख, ग से लेकर ए, बी, सी, डी पढ़ने का नया तरीका इजाद किया है। लेकिन उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने उसकी कोई मदद नहीं की। उन्होंने न्यास के अध्यक्ष बलदेव शर्मा से उसकी मदद करने की अपील की। न्यास अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने बताया हल्द्वानी, श्रीनगर, देहरादून के बाद अल्मोड़ा में पुस्तक मेले का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर साहित्यकार लक्ष्मण सिंह बिष्ट बटरोही ने कहा कि आज सोशल मीडिया ने हमारी अभिव्यक्ति के स्वरूप को बदल दिया है लेकिन पुस्तक संस्कृति का विस्तार है। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद साह ने किया। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट पंकज उपाध्याय, एसडीएम एपी वाजपेयी, नैनीताल बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र नेगी, आरएफसी ललित मोहन रयाल, मयंक सुरूलिया, डा- अनिल कपूर डब्बू, प्रकाश रावत, नंदन बिष्ट, प्रमोद बोरा, चतुर सिंह बोरा, पवन चौहान, दिनेश मानसेरा आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.