आज नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन: अजय भट्ट, प्रकाश जोशी, प्रदीप टम्टा, गणेश गोदियाल, वीरेंद्र रावत सहित कई दिग्गज करेंगे नामांकन
अब तक पांच सीटों पर 26 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
देहरादून। लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की पांच सीटों पर अब तक 26 उम्मीदवार पर्चा भर चुके हैं। आज बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन है। भाजपा, कांग्रेस समेत अन्य दलों और निर्दलीय प्रत्याशी भी अंतिम दिन नामांकन करेंगे। सीएम धामी नैनीताल संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के नामांकन में शामिल होने के लिए बुधवार को रुद्रपुर पहुंचेंगे। सीएम धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जनता को पता है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में इस बार भी मजबूती से भाजपा की सरकार बनेगी। पूरे देश के अंदर लोगों में उत्साह है और उत्तराखंड से भी भाजपा पांचो सीट भारी मतों से जीतने जा रही है। जिस तरह से लोग आज होली मना रहे हैं उसी प्रकार से लोग मतदान का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चार जून को देश की जनता तीसरी बार मोदी सरकार के आने पर दीवाली मनाएगी।निर्वाचन आयोग के अनुसार, गढ़वाल सीट से आठ, टिहरी से छह, हरिद्वार से छह, अल्मोड़ा से तीन और नैनीताल सीट से तीन उम्मीदवार नामांकन कर चुके हैं। बुधवार को गढ़वाल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल, नैनीताल से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट, अल्मोड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा और हरिद्वार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत नामांकन करेंगे। मंगलवार को लोकसभा चुनाव में उतरे भाजपा व कांग्रेस के तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया। टिहरी से भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह लक्ष्मी और गढ़वाल सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के साथ ही कांग्रेस के टिहरी लोकसभा से जोत सिंह गुनसोला ने अपना नामांकन किया। कांग्रेस प्रत्याशी गुनसोला के नामांकन में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत कई नेता भी मौजूद रहे। पौड़ी गढ़वाल सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के रांसी पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने स्वागत किया। यहां भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए मुख्यालय पहुंचे थे। बलूनी के समर्थन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, गढ़वाल सांसद तीरथ रावत, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल सहित कई भाजपा नेता नामांकन में पहुंचे।
टिहरी लोकसभा सीट से हमारी लड़ाई “राजा बनाम प्रजा” की है : करन माहरा
मंगलवार को टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने शक्तिप्रदर्शन के साथ नामांकप पत्र दाखिल किया। कांग्रेस भवन में नामांकन रैली से पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही क्षेत्र की जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है। जब कार्यकर्ता और जनता एक हो जाए तो टिहरी से राज परिवार का तिलिस्म टूटना स्वाभाविक है। टिहरी क्षेत्र में पिछले 10 सालों में कोई नया विकास नहीं हुआ, जिससे क्षेत्र के लोगों ने परिवर्तन का मन बनाया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कांग्रेस प्रत्याशी को शुभकमनायें देते हुए कहा कि टिहरी लोकसभा सीट से हमारी लड़ाई “राजा बनाम प्रजा” की है, यह लड़ाई है तिलाड़ी कांड के शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की है जो लगातार राजशाही के खिलाफ अपने हक हकूको के लिया और दमनकारी नीतियों के खिलाफ लड़ते रहे हैं।मुझे विश्वास है कि क्षेत्र की जनता सरल स्वभाव के धनी और सौम्या व्यक्ति श्री जोत सिंह गुनसोला जी को विजय बनाएगी। कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने कहा, भाजपा के शासन में प्रदेश और देश में जिस तरह के हालत हैं। उसका जवाब लोग चुनाव में देंगे। महंगाई से हर वर्ग के लोग त्रस्त हैं। बेरोजगार नौजवान रोजगार के लिए सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है। अंकिता हत्याकांड में परिजनों को न्याय नहीं मिल रहा है। भ्रष्टाचार चरम पर है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा, टिहरी क्षेत्र से पार्टी हाईकमान ने मजबूत प्रत्याशी को उतारा है। पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी की जीत के लिए काम करना है। इस मौके पर पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, नवप्रभात, विधायक विक्रम सिंह नेगी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी ने बताया, चुनाव प्रचार में स्टार प्रचारकों की सूची बनाई जा रही है। राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद समेत कई बड़े नेताओं की पांचों सीटों पर रैली निकालने की रणनीति तैयार की जा रही है। होली पर्व के बाद स्टार प्रचारकों की सूची केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जाएगी।
उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए मंगलवार को टिहरी से लोकसभा उम्मीदवार माला राज्य लक्ष्मी शाह ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।माला राज्य लक्ष्मी शाह ने अपने नामांकन से पहले रोड शो निकाला जिसमें “सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड है तैयार, फिर एक बार मोदी सरकार” जैसे नारे लगे। रोड शो भाजपा महानगर कार्यालय से शुरू होकर पलटन बाजार, धामावाला, राजा रोड से गांधी रोड़ होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा। रानी के रोड शो में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मोजूद रहे। उनके साथ उनके चार प्रस्तावक गंगोत्री से विधायक सुरेश चौहान, मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राजपुर रोड विधायक खजान दास और रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ मौजूद रहे।