हादसा नहीं हत्या!!मृतकों के परिजनों ने जतायी आशंका
रूद्रपुर/पंतनगर। शनिवार देर रात टांडा जंगल में स्कूटी सवार दो युवकों की ट्रक की टक्कर में हुई मौत उनके परिजनों को संदिग्ध प्रतीत हो रही है और उन्होंने अपने बच्चों की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस भी अब इस मामले को सिर्फ दुर्घटना न मानते हुये इसकी जांच में जुट गई है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच वहां से कई तथ्य जुटाये। मृतक युवाओं के परिजनों ने गत दिवस पंतनगर थाने में पहुंच कर दुर्घटना का शिकार बने युवकों की मौत के कारणों पर संदेह जताकर तर्क देते हुए हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर सौंपी है। दुर्घटना में मृत गोविंद के परिजनों ने बताया कि 15 सितंबर की देर रात रूद्रपुर-हल्द्वानी मार्ग पर टांडा क्षेत्र में घटित सड़क दुर्घटना में पीयूश सिंह एवं गोविंद जोशी की मृत्यु हो गई, जबकि उनके साथी तनु को मामूली चोट आई एवं जीशान को ऽरोंच तक नहीं आई। मृतक के साथ गये युवाओं ने किसी के परिजन को हादसे की सूचना नहीं दी। और वह रात 1-14 बजे मोहल्ले में वापस आ गये, जबकि उसी समय पर हादसा होना बताया गया। एसटीएच, हल्द्वानी के अनुसार तीनों घायलों को रात 2-16 बजे लाया गया, किंतु परिजनों को बिना सूचना दिए शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिए गए। मृतकों के मोबाइल फोनों पर ऽरोंच तक नहीं आई, जबकि शवों की स्थिति बेहद ऽराब थी। मृतकों की जेब से उनके पर्स व आईडी कार्ड गायब हैं, तथा हादसे कुछ देर पहले का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मृतकों एवं अन्य युवकों के बीच हाथापाई होती दिऽ रही है। परिजनों के संदेह पर पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना भी किया। बताया जाता है कि मृतक के पैरो की जुराबे और जुते वहां खुले हुये मिले थे और वहां खाने पीने का सामान भी बिखरा हुआ था। पुलिस को मिले तथ्य से युवकों की हत्या की आशंका भी प्रबल हो गई है। मालूम हो कि रूद्रपुर के आदर्श कालोनी के मोहल्ला घासमंडी निवासी पीयूश सिंह (18) पुत्र पूरन सिंह एवं मोहित जोशी (22) पुत्र नंदाबल्लभ जोशी, तन्मय साहू और केलाऽेड़ा निवासी वसीम शनिवार को गणेश महोत्सव देऽने हल्द्वानी गए थे। यह चारों घूमने के बाद देर रात दो स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रहे थे। तभी रूद्रपुर-हल्द्वानी मार्ग पर टांडा जंगल में एस मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक ने मोहित की स्कूटी में टक्कर मार दी, जिसमें पीयूश एवं मोहित की मौत हो गई थी।