गढ़वाल में प्रचंड बहुमत से खिलेगा कमल,भाजपा करेगी 400 पार : अनिल बलूनी
पौड़ी में बलूनी ने किया तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम का शिलान्यास
पौड़ी । लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी पौड़ी पहुंचे। पौड़ी में हवन पूजन के साथ लोक सभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। पौड़ी पहुंचकर बलूनी से तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम का शिलान्यास कर पौड़ी को बड़ी सौगात दी है। अनिल बलूनी ने कहा कि यह तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को समर्पित है। पौड़ी में जल्द ही तारामंडल व पर्वतीय संग्रहालय बनकर तैयार होगा। यह दुनिया के खगोल प्रेमियों के लिए बड़ा आकर्षण का केंद्र रहेगा। इन दोनों प्रतिष्ठानों के बनने से पौड़ी नगर के पर्यटन को नयी गति मिलेगी।टिकट मिलने पर भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि पार्टी व प्रधानमंत्री मोदी ने जिस विश्वास के साथ मुझे प्रत्याशी घोषित किया है, उस विश्वास के साथ जनता के बीच आया हूं। छोटे से गांव के युवा को राज्यसभा भेजा व लोकसभा का टिकट दिया। यह मेरे लिए गौरव का क्षण है। बलूनी ने कहा गढ़वाल में प्रचंड बहुमत से फिर इस बार कमल खिलेगा।आज हम सभी उत्तराखंड वासियों के लिए एतिहासिक दिन है। पौड़ी में तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम जिसका नाम हमारे प्रदेश की शान, देश के प्रथम CDS जनरल बिपिन रावत जी के नाम पर रखा गया है, उसका मुझे शिलान्यास एवं भूमिपूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।इन दोनों प्रतिष्ठानों के बनने से पौड़ी नगर के पर्यटन को नयी गति मिलेगी। मैं इसी प्रकार पौड़ी के विकास और जनता के कल्याण के लिए कृतसंकल्पित रहूँगा।