हाईप्रोफाईल हरिद्वार और नैनीताल ऊधमसिंहनगर लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों के चयन में उलझी कांग्रेस

0

 दिल्ली में हरीश रावत और माहरा,आज दुसरी सूची जारी होने की संभावना
देहरादून । हरिद्वार और नैनीताल लोकसभा सीट पर कांग्रेस जल्द ही प्रत्याशी घोषित करेगी। पूर्व सीएम हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी दिल्ली में है। बृहस्पतिवार को माहरा ने पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर चुनाव रणनीति को लेकर फीडबैक दिया। भाजपा ने पांचों लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं। जबकि कांग्रेस हरिद्वार और नैनीताल सीट में प्रत्याशियों के चयन में उलझी हुई है। हरिद्वार से पूर्व सीएम हरीश रावत अपने पुत्र वीरेंद्र रावत के टिकट देने की पैरवी कर रहे हैं। जबकि प्रदेश कांग्रेस माहरा ने भी इस सीट दावेदार माने जा रहे हैं। नैनीताल सीट से विधायक भुवन कापड़ी, प्रकाश जोशी, महेंद्र पाल और रंजीत रावत के नाम की चर्चा है।
दोनों सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा से पहले बृहस्पतिवार को माहरा दिल्ली पहुंचे। उन्होंने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राष्ट्रीय महासचिव वेणुगोपाल समेत कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात की। वहीं हरीश रावत भी दिल्ली में डटे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ कुमांऊ मंडल की नैनीताल ऊधमसिंहनगर की हाईप्रोफाईल सीट से कांग्रेस के रणनीतिकारों ने भी किसी स्थानीय बड़े नेता को ही टिकट देने की पैरवी की है। बहरहाल कांग्रेस ने दो सीटों पर व्यापक मंथन शुरू कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा भी नैनीताल सीट से प्रबल दावेदार हो सकते हैं। जबकि हरद्विर से पूर्व सीएम हरीश रावत और उनके पुत्र वीरेंद्र सिंह रावत की दावेदारी पर मंथन होगा। आज दुसरी सूची जारी होने की संभावना है जिसमें दोंनो सीटों के प्रत्याशियों के नाम हो सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.