रमजान शुरू : अब्दुल्ला और खुशबू फातिमा ने रखा पहला रोजा

0

गदरपुर(उद संवाददाता)। 30 दिनों तक चलने वाला रमजान मंगलवार से शुरू हो गया है पहले ही दिन मजरा शीला निवासी वर्तमान निवासी वार्ड नंबर 5 गदरपुर के शाकिर अली की 6 साल के बेटे जैन अब्दुल्ला और 9 साल की बेटी खुशबू फातिमा ने अपना पहला रोजा रखा है दोनों बच्चे रोजा रख कर बहुत खुश हैं और अल्लाह की इबादत कर रहे हैं उनके घर वालों ने बताया कि शाम में यह लोग अजान होने के बाद खजूर और पानी से रोजा खोलेंगे और गरीबों में इफ्तार बांटी जाएगी वही बच्ची खुशबू फातिमा ने बताया कि रोजा रखने से अल्लाह खुश होते हैं इसलिए हम दोनों भाई बहन ने भी रोजा रखा है बच्चों ने बताया कि रमजान के माह में रोजा रखने से अल्लाह हर एक नेकी के बदले 70 नेकियां का सबाब आता फरमाते हैं इसलिए हमने रोजा रखा है खुशबू फातिमा ने बताया कि इफ्तार के समय घर वालों के साथ इफ्तार करना और सुबह में उठकर शहरी करना अच्छा लगता है कहीं ना कहीं घर के बड़ो को रोजे रखकर देखकर भी बच्चों के अंदर रमजान रखने की उत्साह होता बढ़ती है खुशबू फातिमा के पिता शाकिर अली ने बताया कि घर के बच्चों ने बड़ों को देखकर रोजा रखना शुरू किया है परिवार में और भी कई बच्चे हैं जो रोजा रखते हैं वही जैन अब्दुल्ला की अम्मी हुमा जरीन ने बताया की घर में जब बड़े रोजा रख कर खुद की इबादत कर रहे हैं ऐसे में मासूम बच्चे भी जब उन्हें देखते हैं तो उनसे प्रेरित हो ही जाते हैं आज मेरे दोनों बच्चों ने पहला रोजा रखा है मैं बहुत खुश हूंवही खुशबू फातिमा की दादी अमीर जहां ने बताया कि मेरे परिवार के और बच्चे भी रमजान रखते हैं लेकिन इस बार सबसे छोटे बच्चे जैन अब्दुल्ला और खुशबू फातिमा ने रमजान रखा है मैं दिल से बहुत खुश हूं और अल्लाह से दुआ करती हूं मेरे सभी बच्चों नेक रास्ते पर चलें जैन अब्दुल्ला से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वह आखिर तक रोजे रखना चाहते हैं पहले रोज को लेकर परिजन खुश हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.