रूद्रपुर में न्याय के लिए गरजे सिख समाज के लोग
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी श्री नानकमत्ता साहिब की संपत्तियों पर अवैध कब्जा एवं निर्वाचित पदाधिकारियों पर साजिशन मुकदमे दर्ज कराये जाने के विरोध में सिख समाज ने आवास विकास स्थित गुरूद्वारा में सभा की और सभा के पश्चात कलेक्टेªट पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाये और न्याय नहीं मिलने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन में मामले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग की गयी। बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग मंगलवार को आवास विकास गुरूद्वारा में एकत्र हुए। सिख समाज के लोगों ने कहा कि ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब की संपत्तियों को नियम विरूद्ध तरसेम सिंह ने निजी ट्रस्ट बनाकर कब्जा कर लिया। यही नहीं अपने राजनैथ्तक सम्बंधों के प्रभाव के बल पर अपने ईशारों पर चलने वाले कर्मचारियों से कमेटी के पदाधिकारियों पर झूठे मुकदमे दर्ज करवा दिये। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि तरसेम सिंह लगातार अपने निजी स्वार्थों के चलते गुरूद्वारा को आर्थिक क्षति पहुंचा रहे हैं। झूठे मुकदमों के सम्बंध में पीड़ित पक्ष लगातार उच्चाधिकारियों से निष्पक्ष जांच का अनुरोध कर रहा है लेकिन अभी तक कमेटी के निर्दोष सदस्यों को न्याय नहीं मिला है। इस मामले में पुलिस की कार्यशैली से सिख समाज क भावनाएं आहत हो रही हैं। प्रदर्शनकारियों ने हा कि पुलिस प्रशासन ने इस मामले में न्यायपूर्ण रवैया नहीं अपनाया तो सिख समाज पुलिस के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगा। इस सम्बंध में प्रदर्शनकारियों ने जिलाअधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपकर मामले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करवाकर सिख समुदाय को न्याय दिलाने की मांग की। प्रदर्शन और सभा में प्रीतम सिंह संधू, गुरसेवक सिंह, हरजीत सिंह, जगजीत सिंह, जनक सिंह, सुखविंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, जगदीप सिंह, सतनाम सिंह, सूरत सिंह, मंजीत सिंह, चिरमल सिंह, कुलदीप सिंह, चरन जीत सिंह, दिलबाग सिंह, महल सिंह, गुरमीत सिंह, राजेन्द्र सिंह, नसीब सिंह, संता सिंह, सुरजीत सिंह, अवतार सिंह, जसविंदर सिंह, पलविंदर सिंह, इकबाल सिंह, कुलविंदर सिंह, सुखजीत सिंह, गुरजीत सिंह, प्रताप सिंह, निर्मल सिंह, जगदीश सिंह, सुखबीर सिंह समेत सैकड़ों लोग थे।