2024 के चुनाव में हैट्रिक चांस : अजय भट्ट सहित “तीनों सांसदों” की “लोकप्रियता” पर मोदी ने लगाई मुहर !

0

देहरादून(उद संवाददाता)। उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से भाजपा ने तीन उम्मीदवारों का ऐलान कर एक बार फिर चौंका दिया है। वहीं गढ़वाल मंडल की हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक और पौड़ी लोकसभा सीट से पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत की सीट पर पत्ते नहीं खोले है। यहां से किसी नये चेहरे को उतारने की संभावनाओं को लेकर अटकलों का दौर भी जारी है। 2024 के चुनाव में हैट्रिक चांस के लिए जनता के बीच लोकप्रिय मौजूदा सांसदों पर विश्वास जताते हुये भाजपा हाईकमान ने पुनः उन्हे अपना लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है। पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट टीम में शामिल उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल की पहाड़ और मैदान को जोड़ने वाली संसदीय सीट नैनीताल और यूएसनगर लोकसभा सीट से सांसद अजय भट्ट दोबारा उम्मीदवार घोषित कर उनका सियासी कद और बढ़ गया है। उत्तराखण्ड की पांच लोक सभा क्षेत्रों में से तीन लोकसभा क्षेत्रों में मौजूद सांसद नैनीताल से अजय भट्ट, अल्मोड़ा से अजय टम्टा और टिहरी से माला राज्य लक्ष्मी शाह की लोकप्रियता पर मोहर लगाते हुये उन्हे चुनावी मैदान में उतारा गया है। बता दें कि, उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटें हैं। जिनमें से अब सिर्फ दो सीटों पर प्रत्याशी का एलान करना बाकी है। अल्मोड़ा से अजय टम्टा और नैनीताल से अजय भट्ट पर हाईकमान ने दोबारा भरोसा जताया है। भाजपा ने उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से तीन पर उम्मीदवार रिपीट कर दिए हैं। किसी भी तरह का प्रयोग करने से बचते हुए पार्टी की चुनाव समिति ने टिहरी लोकसभा सीट से सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ से अजय टम्टा और नैनीताल-ऊधमसिंह नगर से अजय भट्ट को प्रत्याशी घोषित किया है। गढ़वाल और हरिद्वार लोकसभा सीट पर अभी पेच फंसा है। इन दोनों सीटों पर उम्मीदवार बदले जा सकते हैं। केंद्रीय नेतृत्व ने टिहरी लोस सीट पर राजशाही परिवार पर भरोसा जताते हुए माला राज्य लक्ष्मी शाह पर फिर से भरोसा जताया है। हालांकि, प्रत्याशियों की घोषणा से पहले तक माला राज्य लक्ष्मी शाह के टिकट को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। इस सीट पर कई दावेदारों के नाम भी सामने आ रहे थे, लेकिन माला राज्य लक्ष्मी को पार्टी ने लगातार तीसरे चुनाव अपना उम्मीदवार बनाया है। अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर पार्टी ने अजय टम्टा पर फिर से विश्वास जताया है। इस सीट को लेकर अटकलों का बाजार खासा गर्म था। लंबे समय से चर्चाएं थी कि केंद्रीय नेतृत्व इस सीट पर नया प्रयोग कर सकता है। लेकिन, टम्टा को प्रत्याशी बनाने के साथ इन अटकलों पर भी पूर्ण विराम लग गया है। टम्टा भी तीसरी बार चुनाव मैदान में नजर आएंगे। इससे पहले वह भी 2014 और 2019 का लोस चुनाव जीत चुके हैं। पार्टी ने नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोस सीट पर सांसद अजय भट्ट पर दांव लगाया है। भट्ट केंद्र में रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री हैं। पार्टी ने उन्हें 2019 में इस सीट पर प्रत्याशी बनाया था। 2014 में इस सीट पर भगत सिंह कोश्यारी सांसद थे। भट्ट को पार्टी ने लगातार दूसरी बार मौका दिया है। लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की पहली सूची में हरिद्वार और गढ़वाल लोससभा सीट के प्रत्याशियों के नाम शामिल नहीं है। माना जा रहा कि इन दोनों सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को लेकर अभी कशमकश है। गढ़वाल से पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत सांसद हैं, जबकि हरिद्वार का प्रतिनिधित्व पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक कर रहे हैं। भाजपा केंद्रीय नेतृत्व अपनी दूसरी सूची में इन दोनों सीटों के प्रत्याशियों के नाम घोषित कर सकता है। पहली सूची में दोनों सीटों के प्रत्याशियों के नाम शामिल न होने को लेकर सियासी हलकों में चर्चाएं हैं कि केंद्रीय नेतृत्व यहां नया प्रयोग करने के मूड में है।
भट्ट ने जताया हाईकमान का आभार बोलेः भारतवर्ष में खिलेगा कमल
रूद्रपुर। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने नैनीलाल ऊधमसिंहनगर लोकसभा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा करने पर राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के लिए मुझे पुनः नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाये जाने पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी, माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी,प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट जी व राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व और देवतुल्य कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यत्तफ करता हूँ। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के साथ ही संपूर्ण भारतवर्ष में कमल खिलेगा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा पुनः सरकार बनाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.