विधाायक ने किया पोलियो मुक्त अभियान का किया शुभारम्भ

0

रूद्रपुर/ किच्छा(उद संवाददाता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को पोलियो मुक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके परिणाम स्वरूप देश काफी हद तक पोलियो मुक्त हो चुका है। सबके सहयोग से देश पूरी तरह से पोलियो मुक्त हो जायेगा। यह बात विधायक शिव अरोरा ने आज जवाहर लाल नेहरू राजकीय जिला चिकित्सालय के पंजीकरण कक्ष में पांच वर्ष आयु से कम कई बच्चों को पोलियो खुराक की दो बूंदें पिलाकर अभियान का शुभारंभ करने के पश्चात उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने जनहित के इस अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए इससे जुड़े सभी चिकित्सा कर्मियों को आपसी सामंजस्य के साथ जुटने की अपील की। नोडल अधिकारी पल्स पोलियो रूद्रपुर डा. आरडी भट्ट द्वारा बताया गया कि रुद्रपुर शहरी क्षेत्र में 0-5 वर्ष तक के 41274 बच्चों को पल्स पोलियो ड्रॉप पिलाने हेतु 147 बूथ, 30 बूथ सुपरवाईजर, 109 घर-घर टीमें, 11 ट्रांजिट टीम एवं 1 मोबाईल टीम बनायी गयी है। डाú हरेन्द्र मलिक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद के सातों ब्लाकों में पांच वर्ष आयु तक के कुल 272725 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके लिए 1316 बूथ स्थापित किए गए हैं। इस अवसर डा राजेश कुमार सिन्हां ;प्रमुख अधीक्षक, डा राजेश आर्या, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा मिनाक्षी सुमन डब्लूएचओ से, डा नागेन्द्र चौधरी, डा अजय वीर सिंह, श्रीमती नीलम डोगरा, प्रदीप महर, हेम चन्द्र पन्त, श्रीमती दीपा जोशी, नन्द लाल, भैरव दत्त, एवं स्टेट मोनेटरिंग टीम से डा अजय नागर, डा प्रेरणा पायल, डा मनीष नेगी आदि उपस्थित रहे।
किच्छा-। राष्ट्रीय पोलियो उन्मूलन सप्ताह का शुभारंभ स्थानीय सरदार वल्लभभाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री जिला प्रतिनिधि अभिषेक सक्सेना एवं पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा विवेक सक्सेना के साथ प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक आरके दुबे एवं डॉक्टर ए के गुप्ता सहित वहां उपस्थित तमाम चिकित्सकों द्वारा बच्चों को पोलियो ड्राप पिला कर किया गया। इस अवसर पर कार्यकारी चिकित्सा अधीक्षक आरके दुबे ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत 214 बूथ बनाए गए हैं जिसमें 428 कर्मचारी तथा 43 सुपरवाइजर की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य 46557 रखा गया है। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री जिला प्रतिनिधि अभिषेक सक्सेना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार का लक्ष्य प्रत्येक बच्चे को पोलियो की दवा पिलाने का है तथा भारत को पोलियो मुत्तफ बनाने का है। उन्होंने कहा कि जब से उनके द्वारा स्वास्थ्य मंत्री का जिला प्रतिनिधि पदभार संभाला है तब से स्वास्थ्य सेवाओं के लिए वह प्रयासरत हैं तथा जनपद में प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं तथा जिले में दवाइयांे की आपूर्ति भी सुचारू बनाए रखने के लिए वचनबद्ध हैं। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष विवेक सक्सेना ने कहा कि प्रत्येक नागरिकों का भी कर्तव्य बनता है कि वह अपने बच्चों को जिसकी उम्र जीरो से 5 वर्ष है पोलियो बूथों पर लाएं और दवा पिलवाएं ताकि भविष्य में पोलियो जैसी संक्रामक बीमारी से बचा जा सके। इस अवसर पर मुख्य रूप से जी वी पंगरिया चिकित्सा अधिकारी जनरल फिजिशियन , वाई एस देऊपा ,रुद्र प्रताप सिंह ब्लाक कार्यक्रम अधिकारी ,प्रियंका सुनीता तारी देवी सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.