लोकसभा चुनाव से पूर्व उधमसिंहनगर जिले में पुलिस कप्तान ने किए 64 पुलिस कर्मियों के तबादले

0

विक्रम राठौर कुण्डा थानाध्यक्ष और संजय पाठक एसओजी प्रभारी बने
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। लोकसभा चुनाव से पूर्व जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से एसएसपी मंजूनाथ टिसी ने निरीक्षक और उपनिरीक्षकों सहित साठ से अधिक पुलिस कर्मियों के तबादले किये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी ने निरीक्षक विक्रम राठौर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कुण्डा थानाध्यक्ष पद पर स्थानांतरित किया है। इसके अलावा निरीक्षक संजय पाठक को पुलिस लाइन से प्रभारी एसओजी, उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद को सूर्या चौकी से कुण्डेश्वरी चौकी, विनोद जोशी को कुण्डेश्वरी से एसओजी प्रभारी काशीपुर, एसओजी से उपनिरीक्षक मनोज धोनी को सूर्या चौकी, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र रिंगवाल को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ से एसओजी रूद्रपुर, उपनिरीक्षक पंकज बेलवाल को पुलिस लाइन से थाना केलाखेड़ा, उपनिरीक्षक राकेश राय को पुलिस लाइन से प्रभारी सीएम हैल्प लाइन शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय स्थानांतरित किया है। इसके अलावा एएसआई सावित्री सैला को पुलिस लाइन से क्षेत्राधिकारी कार्यालय खटीमा, एएसआई गोपाल बजेठा को कोतवाली रूद्रपुर से अभियोजन कार्यालय रूद्रपुर, एएसआई बृजेश कोठारी को पुलिस लाइन से वाचक शाखा, एएसआई कुंदन सिंह को पुलिस लाइन से वाचक पुलिस अधीक्षक काशीपुर, एएसआई नाथ सिंह को पुलिस लाइन से थाना खटीमा, एएसआई पूरन चन्द्र पाण्डे को पुलिस लाइन से थाना खटीमा, एएसआई प्रकाश सिंह नेगी को पुलिस लाइन से थाना खटीमा,एएसआई नारायण दत्त जोशी को पुलिस लाइन से कोतवाली सितारगंज, एएसआई होशियार सिंह को पुलिस लाइन से कोतवाली सितारगंज, एएसआई प्रकाश चन्द्र जोशी को पुलिस लाइन से कोतवाली सितारगंज, एएसआई सुरेश सिंह को पुलिस लाइन से थाना गदरपुर, एएसआई अमित कुमार को पुलिस लाइन से थाना रूद्रपुर, एएसआई जगदीश सिंह को पुलिस लाइन से थाना किच्छा, एएसआई राम सिंह को पुलिस लाइन थाना किच्छा, एएसआई प्रमोद कुमार जोशी को पुलिस लाइन से थाना किच्छा, एएसआई कृपाल सिंह को पुलिस लाईन से थाना नानकमत्ता, एएसआई अनवर अहमद को पुलिस लाइन से थाना दिनेशपुर, एएसआई भूपेन्द्र सिंह भाकुनी को पुलिस लाइन से थाना झनकईया, एएसआई रविन्द्र सिंह को थाना नानकमत्ता से थाना आईटीआई, एएसआई दीपक चौहान को थाना रूद्रपुर से थाना कुण्डा, एएसआई प्रकाश चन्द्र को पुलिस लाईन से थाना पुलभट्टा, हेड कांस्टेबल बृजेन्द्र शर्मा को कोतवाली सितारगंज से मालखाना मोहर्रिर कोतवाली सितारगंज, हेड कांस्टेबल नंदू जोशी को कोतवाली रूद्रपुर से मालखाना मोहर्रिर कोतवाली रूद्रपुर, हेड कांस्टैबल उपेन्द्र यादव को थाना जसपुर से नानकमत्ता, रणजीत प्रसाद को थाना काशीपुर से थाना किच्छा, गणेश चन्द्र को थाना काशीपुर से थाना केलाखेड़ा, दयानन्द को थाना बाजपुर से अभियोजन कार्यालय बाजपुर, संतोषी खड़ायत थाना काशीपुर कार्यालय पुलिस अधीक्षक काशीपुर, कांस्टेबल गंगा सिंह को पुलिस लाईन से थाना दिनेशपुर, विक्रम सिंह को पुलिस लाईन से थाना केलाखेड़ा, शंकर टम्टा को पुलिस लाईन से क्षेत्राधिकारी कार्यालय काशीपुर, दान सिंह को पुलिस लाइन से थाना काशीपुर, हिम्मत सिंह को थाना जसपुर से सीसीटीएनएस कोतवाली बाजपुर, रणवीर चौहान को थाना गदरपुर से थाना बाजपुर, दिनेश चन्द्र को थाना नानकमत्ता से थाना आईटीआई, राजेन्द्र प्रसाद को थाना जसपुर से थाना पुलभट्टा, ईशपाल आर्य को थाना जसपुर से थाना खटीमा, दिनेश तिवारी को थाना जसपुर से थाना आईटीआई, विजय कुमार को थाना काशीपुर से थाना केलाखेड़ा, मनोज कुमार को थाना काशीपुर से थाना किच्छा, हरि शंकर कन्याल को थाना काशीपुर से थाना किच्छा, पुष्पा बिष्ट को थाना काशीपुर से थाना बाजपुर, उमेश तोमक्याल को थाना आईटीआई से थाना पुलभट्टा, महेन्द्र सिंह नयाल को थाना आईटीआई से थाना किच्छा, महेन्द्र सिंह को थाना बाजपुर से थाना जसपुर, सुरेश चन्द्र को थाना बाजपुर से थाना आईटीआई, किरन मेहरा को थाना दिनेशपुर से ई-आफिस पुलिस कार्यालय, अरूणा चौधरी को एएनटीएफ से एसओजी रूद्रपुर, झिंगुरी राम को पुलिस लाइन से थाना खटीमा, ललित मोहन को पुलिस लाईन से थाना खटीमा, सीमा आर्या को थाना किच्छा से थाना पुलभट्टा, ममता को थाना रूद्रपुर से थाना पुलभट्टा, तनुजा कोरंगा को थाना पंतनगर से कोतवाली बाजपुर, मंजू आर्या को थाना किच्छा से कोतवाली बाजपुर, जगदीश चन्द्र को अभियोजन कार्यालय बाजपुर से कोतवाली काशीपुर, नीलम पंकज को थाना ट्रांजिट कैम्प से पुलिस अधीक्षक कार्यालय रूद्रपुर, धर्मेन्द्र भारती को थाना ट्रांजिट कैम्प से थाना कुण्डा, महेन्द्र डंगववाल को पुलिस लाईन से साइबर सैल पुलिस कार्यालय स्थानांतरित किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.