पहाड़ से मैदान तक बारिश का सिलसिला जारी,जमकर हो रही है बर्फबारी

0

प्रदेश के आठ जिलों में आज भी मौसम खराब रहने के आसार, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया गया
देहरादून । पहाड़ से मैदान तक बारिश का सिलसिला जारी है। उंची चोटियों पर जमकर बर्फबारी हो रही है। नई टिहरी, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में कहीं-कहीं तेज गर्जन और बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की भी संभावना है। वहीं कुमाऊं में भी मौसम बिगड़ा हुआ है। बागेश्वर के धूर क्षेत्र में जमकर बर्फबारी हुई। औली और चकराता में फिर से बर्फबारी होने से ठंड बढ़ गई है। निजमुला घाटी के ईराणी, पाणा, झींझी, नंदानगर के रामणी, घूनी, पडेरगांव सहित कई गांवों में बर्फ जम गई है। जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड से बचने के लिए लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं। पैदल रास्तों और खेत खलियानों में बर्फ जमने से ग्रामीणों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश के आठ जिलों में आज भी मौसम खराब रहने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने राजधानी देहरादून के साथ रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, हरिद्वार, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में आकाशीय बिजली चमकने और तेज गर्जन के साथ बारिश होने के आसार जताए हैं। इसके अलावा टिहरी, अल्मोड़ा, चंपावत, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल में कहीं-कहीं तेज गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि प्रदेश के 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की भी संभावना है।
उत्तरकाशी जिले में रात से लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है। जिसके चलते गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप से आगे बंद है। मोरी क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी हुई है।  चकराता में सीजन की चौथी बर्फबारी हुई है। क्षेत्र के लौखंडी, कोटी- कनासर, जाड़ी, बुल्हाड़, देववन, केराड़ में भारी बर्फ पड़ी है। बर्फबारी के बाद जमीन पर छह इंच मोटी बर्फ की चादर जम गई है। वहीं बदरीनाथ हाईवे पागलनाला में करीब एक घंटे तक बाधित रहा। यहां हाईवे पर आया मलबा दलदल में तब्दील हो गया है, जिससे वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं। हाईवे पर हनुमान चटटी से आगे बर्फ हटाने का काम भी प्रभावित हो गया है। जोशीमठ-औली और चमोली-गोपेश्वर-मंडल- ऊखीमठ हाईवे पर भी बर्फ जम जाने से वाहनों की आवा जाही मुश्किल से हो पा रही है। चमोली जिले में बर्फबारी के बाद कई गांव बर्फ से ढक गए हैं। देवाल के गांवों में भी खेत खलिहान बर्फ से पटे हैं। बदरीनाथ, केदारनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, औली, गौरसों बुग्याल के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। औली में भी बर्फबारी के बाद भारी मात्रा में बर्फ जमी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.