सत्य और ईमान से, सरकार बने मतदान से..बूथों में संचालित किया स्वीप अभियान : मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील
चम्पावत। प्रदेशभर में जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए स्वीप अभियान चलाया जा रहा है। चम्पावत में जिला प्रशासन का स्वीप अभियान सीमावर्ती गांव थपलियाल खेड़ा पहुंचा भारत_नेपाल_सीमावर्ती_गांव_थपलियाल_खेड़ा पहुंचा ,वहां पर आयोजित हल्दी कार्यक्रम में पहुंचकर दुल्हन के माध्यम से सभी आए हुए मेहमानो को आगामी लोकसभा_चुनाव में शत_प्रतिशत_मतदान करने का आह्वान किया गया। स्वीप टीम ने बताया कि प्रशासन का स्वीप अभियान जिले के सभी उन बूथों तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है जहां पर पिछली बार मतदान का प्रतिशत 50 प्रतिशत से कम रहा है। व्यापक प्रचार प्रसार के तहत जिला प्रशासन चंपावत की टीम ने शुक्रवार को विचई में होटल,ढाबा संचालकों को जागरूक किया गया,उसके बाद बाजार के व्यवसायियों के साथ दुकानों में जाकर मतदान करने की अपील की। ततपश्चात टीम थपलियाल खेड़ा पहुंची वहां पुष्कर सिंह महर जी की बेटी रीतू महर की हल्दी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओ और युवा मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान किया।सभी लोगों ने जागरूकता पोस्टर दिखाकर आगामी लोक सभा चुनाव में भाग लेने का आह्वान किया गया इस अवसर पर #स्वीप_टीम के त्रिलोचन जोशी,कल्पना आर्या,विनोद गहतोड़ी,अर्पित शर्मा,माया देवी,शिक्षक गोविंद सिंह महर,नंदाबल्लब जोशी,जितेंद्र महर,लक्ष्मण सामंत मौजूद रहे।
शुक्रवार को चंपावत_स्वीप_टीम द्वारा लोहाघाट_विधानसभा अंतर्गत सिब्योली, मौंकांडा पुनौली, मजपीपल, और बागोटी बूथों में स्वीप अभियान संचालित किया गया। स्थानीय मतदाताओं को आगामी लोक सभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की। व मतदाता सपथ भी दिलाई गई।