मतदाता जागरूकता के लिए लांच किया सॉन्ग: मैं भारत हूं, भारत है मुझमें,, मैं ताकत हूं, ताकत है मुझमें, मतदान करने जाएंगे भारत के लिए
हल्द्वानी ।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग कराये जाने के सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी वंदना ने एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी के सभागार में जनपद अंतर्गत कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता के लिए बनाए गए सॉन्ग को जिलाधिकारी द्वारा लांच किया गया- *मैं भारत हूं, भारत है मुझमें,, मैं ताकत हूं, ताकत है मुझमें, मतदान करने जाएंगे भारत के लिए* वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से जुड़े मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा नामित जनपद नोडल अधिकारी श्री प्रताप शाह ने कंट्रोल रूम के इंचार्ज को निर्देशित किया कि कंट्रोल रूम में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की ट्रेनिंग होना अनिवार्य है, उनके द्वारा जानकारी देते समय असपष्ट जवाब न दे जाए। इसके साथ सभी नोडल अधिकारी शत प्रतिशत मतदान करने और लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी करें।चुनाव के दौरान सभी मॉडल अधिकारी आपस में समन्वय बनाए रखें और एक दूसरे की सहयोग करें। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम और VVPAT का प्रदर्शन करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी में सभी नोडल अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही जनपद के समस्त सम्माननीय पत्रकारों से भी मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की। प्रत्येक व्यक्ति को अपने मतदान का सही इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। जिलाधिकारी ने जनता से भी अपील की है कि अपने अधिकार को जाने मतदान का महत्व पहचाने, आप मतदाता हैं, भारत के भाग्य विधाता हैं। जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्ष को निर्देश दिए कि उनके कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों का डेटाबेस तैयार कर लें और यह भी सुनिश्चित करने की कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों का नाम मतदाता सूची में है या नहीं और किस विधानसभा से संबंधित हैं, प्रत्येक कर्मचारी का मतदान करना अवश्य है।सामान्य निर्वाचन- 2024 में सभी विभागीय अधिकारी/कर्मचारी सौंपे गए दायित्वों का पूर्ण जिम्मेदारी और ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे। सभी विभागीय अधिकारियों मतदान के लिए अपने आस-पास के लोगों और कार्यालय में आने वाले आगंतुको को जागरूक करेंगे। इसके साथ ही सभी विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने वाहनों पर वोट मेरा अधिकार पेपर/स्टीकर चस्पा किए गए । इस अवसर पर नोडल अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे, उपनिर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी एफआर चौहान, सहायक नोडल अधिकारी एमसीसी/नगर आयुक्त विशाल मिश्रा सहित समस्त नोडल अधिकारी/ विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी वंदना ने शुक्रवार को एमबीपीजी कालेज में बनने वाले लोक सभा सामन्य निर्वाचन 2024 कार्यालय के कक्षों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान प्रभारी निर्वाचन अधिकारी/डिप्टी कलेक्टर तुषार सैनी को निर्देश दिये कि सोमवार 4 मार्च तक निर्वाचन कार्यालय की सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जांए। जिलाधिकारी द्वारा कन्ट्रोल रूम, एनआईसी कक्ष, स्वीप कक्ष, निर्वाचन कक्ष, एमसीएमसी कक्ष, कार्मिक कक्ष तथा आब्जर्वर कक्ष का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि सभी कक्षांे के बाहर बोर्ड अवश्य लगायें तथा जो भी कार्य होने है उन्हें शीघ्र किया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सुव्यवस्थित सम्पादन एवं संचालन हेतु भारत निर्वाचन आयोक के दिशा निर्देशानुसार विभिन्न राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर सामान्य रूप से प्रयुक्त की जाने वाली विभिन्न प्रकार की सामग्रियों, वस्तुओं इत्यादि मदों के अनुमानित बाजार मूल्य की दरों के सम्बन्ध मंे बैठक कर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को लोक सभा निर्वाचन 2024 हेतु निर्धारित दरों की सूची उपलब्ध कराई।उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियांे से कहा कि इस सम्बन्ध में कोई सुझाव हैं तो देने का कष्ट करें। इस अवसर पर विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।