कांग्रेस विधायकों ने हरिद्वार पथरी में भूमिधरी अधिकार को लेकर सरकार को घेरा
देहरादून। कांग्रेस विधायकों ने हरिद्वार पथरी में टिहरी बांध विस्थापितों को भूमिधरी अधिकार न मिलने पर सरकार को घेरा। 40 साल बाद भी विधिवत स्वामित्व न मिलने पर सवाल उठाए। कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि टिहरी बांध के लिए 40 साल पहले अपनी घर, जमीन, संस्कृति को राष्ट्र के विकास के लिए छोड़ने वाले बांध विस्थापितों को 40 साल बाद भी भूमिधरी अधिकार न मिलना शर्मनाक है। विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि आज भी पथरी में बांध विस्थापित जिस भूमि पर बसे हुए हैं, वो वन भूमि है। ऐसे में लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक हरीश धामी ने कहा कि धारचूला, मुनस्यारी क्षेत्रों में भी भूमिधरी से जुड़े विषयों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में गठित समिति की तीन बैठकें हो चुकी हैं। तेजी से प्रक्रिया गतिमान है। जल्द इन सभी प्रकरणों का निस्तारण कर दिया जाएगा।