उत्तराखण्ड बोर्ड की आज से प्रारम्भ हुई परीक्षायेंः हिंदी का आसान पेपर देख विद्यार्थियों के चहरे खिले

0

रूद्रपुर (उद संवाददाता) । उत्तराखण्ड बोर्ड की आज से प्रारम्भ हुई परीक्षाओं में प्रथम दिन प्रथम पाली में इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों में हिन्दी का आसान पेपर देख चेहरे पर खुशी दिखाई दी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट के मुताबिक, परीक्षा को लेकर विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 1,228 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दो लाख 10 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। शिक्षा निदेशक ने कहा, परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक अपने पास पर्स और मोबाइल नहीं रख सकेंगे परीक्षाएं 16 मार्च 2024 तक आयोजित होंगी। परीक्षा देकर परीक्षा केन्द्र से बाहर आते समय उनके चेहरे पर खुशी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थी। उन्होंने बताया कि आगे आने वाले पेपर भी ऐसे ही आते रहे तो उन्हें परीक्षा पास करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। इध्र परीक्षा की तैयारियों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ी गई थी। सचल दल लगातार परीक्षा केन्द्रों पर निरीक्षण करते रहे। मुख्य शिक्षा अध्किारी रूद्रपुर ने बताया कि इस वर्ष जनपद में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 37127 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। जिसमें हाईस्कूल के कुल 21182 व इंटरमीडिएट के 15945 परीक्षार्थी शामिल हैं। उन्होंने बताया जनपद में 100 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। जहां आज प्रथम दिन शांति पूर्ण परीक्षा परीक्षा सम्पन्न हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.