अगले साल ऋषिकेश में होगा पाटा ट्रेवल मार्ट: महाराज
मलेशिया के लंकावी शहर में पाटा ट्रेवल मार्ट में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने की घोषणा
देहरादून/ सिंगापुर। उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मलेशिया के लंकावी शहर में आयोजित हो रहे पाटा ट्रेवल मार्ट में मीडिया ब्रीफिंग के अवसर पर अगले वर्ष फरवरी माह में ऋषिकेश में पाटा ट्रेवल मार्ट 2019 के आयोजन की विधिवत घोषणा की। इस अवसर पर उनके साथ पाटा के सीईओ मारियो हार्डी भी उपस्थित रहे। आयोजन के दौरान उन्होंने मलेशिया की उप प्रधानमंत्री डॉक्टर वान एजिजा वान इस्माइल साथ भी मुलाकात की। पर्यटन मंत्री द्वारा देश विदेश के तमाम ट्रेवल ट्रेड ऑपरेटर तथा निवेशकों से आगामी अक्टूबर माह में होने वाले इन्वेस्टमेंट समिट तथा अगले वर्ष फरवरी में आयोजित होने वाले पाटा ट्रेवल मार्ट में उत्तराखंड आने का आह्वान किया गया। मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए सतपाल महाराज ने देश-विदेश से लंकावी में पधारे तमाम निवेशकों और ट्रैवल ट्रेड ऑपरेटरों को रुउत्तराखंड तथा रुऋषिकेश के अप्रतिम सौंदर्य, धार्मिक तथा साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाओं के बारे में जानकारी दी और उन्हें हॉस्पिटैलिटी, रोपवे तथा वैलनेस जैसे अन्य क्षेत्रों में निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उत्तराखंड राज्य में वह सब कुछ मौजूद है जो पर्यटन के लिए जरूरी है। उन्होंने रुचारधाम, होम स्टे, योग महोत्सव तथा राफ्टिंग और रुपैराग्लाइडिंग के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी। अपने मलेशिया प्रवास के दौरान महाराज ने देश विदेश के कई निवेशकों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उन्हें राज्य में आगामी अक्टूबर माह में होने वाले इन्वेस्टमेंट समिट में उत्तराखंड आने का निमंत्रण दिया। बता दें पर्यटन मंत्री के नेतृत्व में एक 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल इन दिनों मलेशिया के लंकावी शहर में आयोजित हो रहे हैं पाटा रुट्रेवल मार्ट में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहा है। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य देश-विदेश के, विशेष रूप से दक्षिण पूर्व एशिया के निवेशकों तथा स्टेकहोल्डरों को राज्य में आयोजित होने वाले इन्वेस्टमेंट समिट तथा पाटा ट्रेवल मार्ट 2019 के लिए आमंत्रित करना है।