इंटरार्क श्रमिकों का परिजनों के साथ प्रदर्शन
रुद्रपुर,14 सितम्बर। निर्धारित वेतनमान से कम वेतन देने के खिलाफ सिडकुल पंतनगर एवं किच्छा स्थित इंटरार्क बिल्डिंग प्रोडक्ट प्रा-लि- के श्रमिकों ने आज परिजनों के साथ जोरदार प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व सैकड़ों की संख्या में श्रमिक एवं उनके परिजन एएलसी कार्यालय में एकत्र हुए जहां उन्होंने सभा आयोजित कर फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ जमकर गुबार निकाला और फिर नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में आगे बढ़े। जुलूस नैनीताल मार्ग, विकास भवन मार्ग होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचा जहां श्रमिकों व उनके परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर उत्पीड़न व शोषण का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगायी। रोषित श्रमिको ंका कहना था कि जब तक उनकी न्यायोचित मांग पूरी नहीं हो जाती वह एएलसी कार्यालय में बेमियादी धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।इस दौरान ममता, तनुजा भट्ट, किरन सैनी, सविता, सुमन, रेखा, पूनम, सरिता, अखिलेश देवी, रोशनी, शोभा, ज्योति, रामकली, गंगा, वर्षा, अनीता, मुन्नी, आरती, हिरमती, इन्दु शर्मा, विमलेश, देवकी, अंशिका यादव, सोनी यादव, श्रीराम यादव आदि सहित तमाम श्रमिक शामिल थे।