पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ा हैदराबाद का सलमान, फंडिंग के मांगे दस्तावेज

0

हल्द्वानी(उद संवाददाता)। उत्तराखंड के हल्द्वानी में बहुचर्चित बनभूलपूरा हिंसा कांड की जांच और उपद्रवियों की धड़पकड़ जारी है वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र में लगाये गये कर्फ्यू को हटाने के बाद वहां की गलियों में लोगों को नोटों की गड्डी भेंट करते हुए हैदराबाद के सलमान को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। उससे पुलिस ने कई प्रपत्र मांगे हैं। साथ ही पैसों का स्रोत भी पूछा है। उधर अन्य एजेंसी भी सलमान की जांच कर रही है। पुलिस ने हैदराबाद के सलमान को बुधवार को पूछताछ के लिए बनभूलपुरा थाने में बैठाया था। कई घंटे तक उससे पूछताछ की गई। इसके अलावा अन्य एजेंसियों ने भी सलमान से पूछताछ की। बृहस्पतिवार को उसे इस शर्त पर छोड़ा गया कि जब पुलिस जांच के लिए बुलाएगी, तब उसे आना होगा। सूत्रों के अनुसार,कई सरकारी एजेंसियों ने सलमान खान से पूछताछ की है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि सलमान से प्रपत्र मांगे गए हैं। इसमें उससे एनजीओ के प्रपत्र, फंडिंग का स्रोत, आईटीआर, बनभूलपुरा क्षेत्र में कितने पैसे बांटे गए आदि की सूचना मांगी है। बता दें कि, बनभूलपुरा क्षेत्र में पैसे बांटने और इंस्टाग्राम पर भड़काऊ वीडियो डालकर एक्शन-रिएक्शन लिखने वाले हैदराबाद के सलमान खान को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। पुलिस जांच कर रही है कि वह कितनी रकम लेकर हल्द्वानी पहुंचा था। उसके पास यह पैसा कहां से आया। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि बांटी गई नकदी के स्रोत और सलमान के सोशल मीडिया एकाउंट पर डाले वीडियो की जांच कराई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन द्वारा पूछताछ के बाद हैदराबाद से आये कथित एनजीओ के सदस्य का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वह खुद पुलिस की इनक्वायरी के बाद अपनी प्रतिक्रिया बयां करते हुए दिख रहा है। हांलाकि युवक द्वारा लोगों से क्षेत्र में अमन और शांति के लिए अपील भी की गई है। बहरहाल पूरे प्रकरण कीजांच को लेकर संवेदनशीलता बरती जा रही है।
दूसरे राज्यों से आ रहे लोग कर सकते हैं माहौल खराब,सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे विवादित वीडियो
हल्द्वानी। बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू हटने के पश्चात क्षेत्र में सियासत गरमाने लगी है और राहत पहुंचाने के नाम पर राजनीति तेज हो गई है। यहां आपको बता दे कि बनभूलपुरा क्षेत्र में मदरसे और नमाज पढ़ने के स्थल को अवैध मानते हुए अतिक्रमण ध्वस्त किये जाने के बाद यहां हिंसक घटनाओं के बाद क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया था। इन हिंसक घटनाओ ंमें पुलिस-प्रशासन, पत्रकार व नगर निगम कर्मचारियों के ऊपर पत्थरबाजी,आगजनी करते हुए प्रशासन और पत्रकारों की गाड़ियों को भी मौके पर ही जला दिया गया था। क्षेत्र का थाना भी उपद्रवियों द्वारा आग के हवाले करते हुए फूंक दिया गया था। घटना में क्षेत्र के निवर्तमान पार्षद सहित कई लोगों पर माहौल खराब करने के आरोप लगे थे। जिनमें से कई लोगों को पुलिस द्वारा जेल भेजा जा चुका है और सैकड़ो लोग पुलिस की गिरफ्त से अभी दूर है। घटना के पश्चात जिलाधिकारी वंदना सिंह द्वारा तुरंत पूरे क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया था। स्थिति सामान्य होने पर 12 दिन बाद पश्चात क्षेत्र की शांति व्यवस्था को देखते हुए 2 दिन पूर्व ही जिलाधिकारी वंदना सिंह द्वारा पूर्ण रूप से कर्फ्यू हटाया गया। इसके तुरंत बाद कई इस्लामी संगठनों ने क्षेत्र का दौरा करना शुरू कर दिया और राहत सामग्री के नाम पर घटनास्थल में पहुंच कर खुलेआम पैसे बांटने शुरू कर दिए हैं। इस्लामिक संगठनों का मानना है, दंगे के दौरान जो क्षेत्रीय मुस्लिम समाज से मारे गए या फिर घायल हुए वह पीड़ित लोग हैं। इस पूरे घटनाक्रम की जांच अभी कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत द्वारा की जा रही है और सबसे बड़ा सवाल यह उठता है बगैर जांच पूरी हुये दूसरे राज्यों से आए इस्लामिक संगठनों ने राहत सामग्री बांटने के नाम पर एक पक्ष को पीड़ित बताते हुए उनके जज्बातों से खेलना शुरू कर दिया। क्या यह संगठन क्षेत्र की जनता को पीड़ित बताकर जिला प्रशासन पर उंगली उठाते हुए स्थानीय प्रशासन की भूमिका को विलेन के रूप में दर्शा रहे हैं?जहां एक ओर कुमाऊं कमिश्नर की जांच चल रही है। वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन द्वारा अभी दंगे के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक और दंगा आगजनी करने वाले कई आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। घटना ग्रस्त क्षेत्र में कर्फ्यू हटने के पश्चात दूसरे राज्यों से आकर राहत सामग्री के नाम पर पैसे बांटने का खेल शुरू कर दिया गया। इन सभी संगठनों ने हिंसक क्षेत्र में आने से पहले स्थानीय प्रशासन से पूर्व अनुमति लेना तक उचित नही समझा गया। तो वही स्थानीय पुलिस को भी इन संगठनों के आने की कोई खबर तक न लगना भी खुफिया तंत्र पश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है, क्योकि बीते दिवस हैदराबाद से सलमान खान नाम के एक युवक द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र में खुलेआम पैसे बांटने का विडियो सामने आया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच में जाकर अपने आप को अल्लाह का बंदा बताते हुए खलेआम पैसे बांटता नजर आ रहा है। यह युवक अपने आप को हैदराबाद यूथ कांग्रेस का नेता बता रहा है। युवक का कहना है वह चंदा इकट्टा करके यह पैसे बनभूलपुरा क्षेत्र में बांटने आया है। युवक का कहना है कि मुसलमान पैदा ही शहादत के लिए हुआ है। अगर इन संगठनों के लोगों द्वारा प्रभावित क्षेत्र में दौरा किये जाने से जाने अनजाने क्षेत्र का माहौल खराब होता है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी? यह प्रश्न भी खड़ा होता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.