हैदराबाद से हल्द्वानी पहुंचकर हिंसा ग्रस्त क्षेत्र में नोटों की गड्डियां बांटते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल !
वीडियो वायरल कर चंदा एकत्र करने और वीडियो के माध्यम से हिंसा भड़काने का आरोप
हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में हुई हिंसा मामले में पुलिस ने छह और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में पुलिस की उपद्रवियों को पकड़ने की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने अब तक कुल 74 उपद्रवी गिरफ्तार कर लिए हैं। वहीं हैदराबाद से हल्द्वानी पहुंचकर नोटों की गड्डियां बांटते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने वीडियों की जांच के बाद कथित एनजीओ के सदस्य सलमान को एरेस्ट कर पूछताछ शुरू कर दी है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि आठ फरवरी को बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस, प्रशासन, नगर निगम और मीडिया कर्मियों पर पथराव,आगजनी व गोलीबारी की है। उत्तराखंड पुलिस ने हल्द्वानी हिंसाग्रस्त इलाके में हैदराबाद से आकर पैसे बांट रहे एक युवक को हिरासत में लिया है। पूछताछ में अभी तक युवक पैसों का हिसाब नहीं दे पाया है। युवक का नाम सलमान खान है। उसपर हिंसा की वीडियो वायरल कर चंदा एकत्र करने और वीडियो के माध्यम से हिंसा भड़काने का आरोप लगा है। उधर, सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में युवक एक काले रंग के बैग से नोटों की गड्डी निकालकर बांटता नजर आ रहा है। हल्द्वानी हिंसा के बाद सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रही थी। वीडियो में एक युवक पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए हिंसाग्रस्त क्षेत्र के लोगों की मदद के लिए चंदा मांग रहा था। युवक की एक वीडियो दिल्ली एयरपोर्ट में उतरते हुए भी वायरल हुई। इसके बाद पता चला कि युवक वनभूलपुरा हिंसा ग्रस्त क्षेत्र में पैसे बांट रहा है। युवक पैसे बांटने का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल कर रहा था। युवक काले रंग का बैग पकड़ा हुआ था, उसमें से कभी एक छोटा बच्चा और कभी खुद पैसा बांटता नजर आ रहा है। सूचना मिली तो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। सूत्रों से पता चला कि युवक पैसों का हिसाब नहीं दे पा रहा है। नैनीताल के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा, ‘वनभूलपुरा क्षेत्र में पैसे बांट रहे एक युवक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। कहां से आया और पैसे कहां से आए आदि की जानकारी जुटाई जा रही है।’