आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी

0

रूद्रपुर/किच्छा (उद संवाददाता) । अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ती, सेविका, मिनी कर्मचारी संगठन जिला इकाई के बैनर तले भारी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने गांधी पार्क में किया जा रहा धरना प्रदर्शन आज भी जारी रखा। धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते जिला अध्यक्ष मनप्रीत कौर ने कहा कि अपनी न्यायोचित मांगांे को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पिछले काफी समय से आन्दोलित हैं। लेकिन सरकार उनकी मांगों की निरंतर उपेक्षा कर रही है। मांगों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि न्यूनतम मजदूरी को देखते हुए 600 रुपए प्रति दिन के हिसाब से 18 हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाये। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को रिटायरमेंट होने पर 2 लाख रुपए देने का प्रावधान रखा जाये जिससे वह अपनी बची जिन्दगी अच्छी तरह व्यतीत कर सकें। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को गोल्डन कार्ड जारी किया जाए जिससे वह भी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त सके। मिनी आगनबाड़ी केंद्रों का उच्चीकरण करने के लिए शासनादेश शीघ्र जारी किया जाए। उन्होंने कहा जब तक उनकी मांगों का समाधान नहीं होगा वह ऑन लाइन कोई भी कार्य संपादित नहीं करेंगे। जिला महामंत्री रंजीता अरोरा ने बताया कि जब तक उनकी मांगे स्वीकार नहीं हो जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान माधुरी, निशा, रेहाना , मुनीजा , तबस्सुम, संध्या सक्सेना, नीलम, राखी, रेखा, पार्वती, शकुंतला, रचना, शिवानी, सीमा पाल, हिना,कंचन चौहान, खुशबू कन्नौजिया, सहित कई आंगनवाड़ी कार्यकर्ती मौजूद थीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.