आंगनवाड़ी वर्करों ने किया कार्य बहिष्कार : न्यूनतम मजदूरी को देखते हुए 600 रुपए प्रति दिन के हिसाब से और 18 हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाये

0

रूद्रपुर/किच्छा (उद संवाददाता) । अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ती, सेविका, मिनी कर्मचारी संगठन जिला इकाई के बैनर तले भारी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने गांधी पार्क में जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन कर धरना दिया। धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते जिला अध्यक्ष मनप्रीत कौर ने कहा कि न्यूनतम मजदूरी को देखते हुए 600 रुपए प्रति दिन के हिसाब से और 18 हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाये।आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को रिटायरमेंट होने पर 2 लाख रुपए देने का प्रावधान रखा जाये जिससे वह अपनी बची जिन्दगी अच्छी तरह व्यतीत कर सकें। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को गोल्डन कार्ड जारी किया जाए जिससे वह भी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त सके। मिनी आगनबाड़ी केंद्रों का उच्चीकरण करने के लिए शासनादेश शीघ्र जारी किया जाए। उन्होंने कहा जब तक उनकी मांगों का समाधान नहीं होगा वह ऑन लाइन कोई भी कार्य संपादित नहीं करेंगे। जिला महामंत्री रंजीता अरोरा ने बताया कि जब तक उनकी मांगे स्वीकार नहीं हो जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान माधुरी, निशा, रेहाना , मुनीजा , तबस्सुम, संध्या सक्सेना, नीलम, राखी, सीमा पाल, हिना,कंचन चौहान, खुशबू कन्नौजिया, सहित कई आंगनवाड़ी कार्यकर्ती मौजूद थीं। संगठन द्वारा मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी आदि को ज्ञापन प्रेषित किए गए। किच्छा- आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सेविका मिनी कर्मचारी संगठन ने अपनी विभिन्न चार सूत्रीय मांगों को लेकर सभी कार्यों का बहिष्कार कर आंगनबाड़ी केंद्रों में ताले लगा दिए हैं । मांगों को लेकर उन्होंने स्थानीय इंदिरा गांधी खेल मैदान में धरना प्रदर्शन किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर सरकार कोई निर्णय नहीं ले लेती तब तक आंगनवाड़ी कार्यक्रम का एवं बीएलओ कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सेविका मिनी कर्मचारी संगठन के बैनर तले जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग उधम सिंह नगर को एक ज्ञापन तहसीलदार के माध्यम से प्रेषित किया गया । ज्ञापन में कहा गया है कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मिनी कर्मचारी 19 फरवरी से सभी कार्यक्रमों का बहिष्कार करेंगे। ज्ञापन में कहा गया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतनमान प्रतिदिन 600 किया जाए तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रिटायरमेंट होने पर 200000 का प्रावधान रखा जाए। मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का शीघ्र उच्चीकरण किया जाए तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गोल्डन कार्ड जारी किया जाए। आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को संबोधित करते हुए शाहजहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ती जिला संगठन महामंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा उनसे बेतहाशा कार्य लिया जाता है तथा उचित मानदेय भी नहीं दिया जा रहा है।पहले सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों को किराए पर चलाने हेतु आदेश दिए थे जिसके तहत सभी केंद्र किराए के मकान पर शिफ्ट कर दिए गए किंतु सरकार द्वारा 6-6 महीने और साल साल भर में किराया अवमुक्त किया जाता है जबकि मकान मालिक द्वारा किराए की वसूली प्रत्येक माह आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों से कर ली जाती है। इस पर भी सरकार द्वारा किराया मकान मालिक के खातों में डालने के आदेश से आंगनबाड़ी केंद्रों को संचालित करने में खास दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से संगठन के जिला मीडिया प्रभारी कुसुम लता, धन्ना देवी, विमला रावत, उन्नति, अनीता, सुदेश सेठिया, गीता पाठक, प्रियंका यादव, सरिता, मंजू, नीतू रानी, नीतू सिंह, सरिता पथ, रिचा सक्सैना, रत्ना कुशवाहा, गीता जोशी, पिंकी,हेमा, शशि बिष्ट, रामवती, शांति बिष्ट, मंजू थापा, भगवती थापा सहित सैकड़ो आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.