बनभूलपुरा क्षेत्र में प्रशासन ने हटाया कर्फ्यू : अब तक हिंसा में शामिल 68 लोग गिरफ्तार

0

हल्द्वानी(उद संवाददाता)। प्रशासन ने बनभूलपुरा से कर्फ्यू हटा दिया है। इस संबंध में जिला अधिकारी वंदना सिंह ने आदेश जारी किया। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 8 फरवी को बनभूलपुरा क्षेत्र में घटित घटना को देखते हुए कानून व शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए धारा-144 के अन्तर्गत हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू की घोषणा की गई थी। आदेश में कहा गया कि बाद में बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू में ढील दी गई। वर्तमान परिस्थितियों में अब बनभूलपुरा में कर्फ्यू की जरूरत नहीं है। इसलिए धारा-144 के अन्तर्गत निर्गत कर्फ्यू आदेश 20 फरवरी की प्रातः 5 बजे से समाप्त किया जाता है। बता दें कि वनभूलपुरा के मलिक का बगीचा में अवैध निर्माण ढहाने के बाद बवाल हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने सख्ती बरतते हुए पूरे क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया था और इंटरनेट सेवा भी ठप की दी थी। इधर क्षेत्र में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हुई तो प्रशासन ने भी लोगों को राहत देते हुए कर्फ्यू में ढील देनी शुरू कर दी। अब क्षेत्र में पूरी तरह से शांति बहाली हो चुकी है ऐसे में प्रशासन ने कर्फ्यू समाप्त कर दिया है। वहीं पुलिस हिंसा में शामिल 68 लोगों को अब तक गिरफ्तार कर चुकी है।
आज से खुल गए क्षेत्र के स्कूल
हल्द्वानी। कर्फ्यू समाप्त करने के साथ ही क्षेत्र के स्कूल भी खुल गए हैं। स्कूल खुलने से काफी चहल पहल भी देखने को मिली। काफी समय बाद स्कूल खुलने के बाद बच्चों ने भी राहत की सांस ली है। स्कूल खुलने के बाद बच्चों को गृह परीक्षा में भी बैठने का मौका मिल गया है।
बोर्ड इग्जाम के बाद होगी छूटे बच्चों की परीक्षाएं
हलनी। इन दिनों स्कूलों में गृह परीक्षाएं चल रही है। वनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू लगा होने की वजह से स्कूल बंद थे जिस कारण से बच्चे गृह परीक्षाओं को लेकर चिंतित थे। इधर मंगलवार से कर्फ्यू समाप्त होते ही स्कूल खुल गए और बच्चे उत्साह के साथ परीक्षा देते नजर आए। राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या सविता श्रीवास्तव ने बताया कि जिन बच्चों के पेपर छूट गए हैं उनकी परीक्षाएं बोर्ड इग्जाम के बाद होंगे।
लोग शांति व्यवस्था बनाए रखेंः सिटी मजिस्ट्रेट
हल्द्वानी। सिट मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन प्रभावित क्षेत्र के लोगों के साथ है और उनकी हर संभव मदद का प्रयास कर रहा है। क्षेत्र में लगा कर्फ्यू हटा दिया गया है, अब ऐसे में शांति व्यवस्था बनाए रखना लोगों का काम है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.